सीरिया का वर्ल्ड हेरीटेज अलेप्पो शहर - जन्नत से हुआ खंडहर, देखें कल और आज
12 मार्च 2009 को ली गई उमयाद मस्िजद की ये पहली तस्वीर को देखने के बाद कौन कह सकता है कि 13 दिसंबर 2016 की दूसरी तस्वीर उसी जगह की है। Image source
अलेप्पो के पुराने इलाके और व्यापारिक गतिविधियों के लिए मशहूर अल-जरब-शौक की 2009 की कलरफुल इमेज देखने के बाद दिसंबर 2016 की दूसरी तस्वीर में खंडहर के सिवा कुछ नहीं बचा है। Image source
जरा ये भी देखें- दुबई के प्रिंस ने खींची बुर्ज खलीफा की अद्भुत तस्वीरें
अलेप्पो शहर का प्राचीन और ऐतिहासिक किला साल 2010 में इतनी खूबसूरत और भव्य लगता था कि उसे देखने के लिए देश विदेश से आए सैलानी वहां पहुंचते थे। आज उसका हाल इतना बुरा हो चुका है कि वहां जाने की छोडिए, अब तस्वीर में भी इस भव्य किले को कोई देखना नहीं चाहेगा। Image source
हाल ही सीरियन आर्मी और विद्रोही गुटों के बीच सीजफायर घोषित हुआ है। उसके बाद लाखों की संख्या में लोग शहर से पलायन कर रहे हैं। खूबसूरत से बदहाल होने तक का अलेप्पो शहर का दूसरा सफर देखने के लिए ऊपर तस्वीर पर क्िलक कीजिए।