वर्ल्‍ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट WWE के फैन्‍स से भला कहां छिपा है महाबली अंडरटेकर का नाम। इनके फैन्‍स इन्‍हें 'डेड मैन' और 'Phenom' के नाम से भी जानते हैं। अपने बेहतरीन कॅरियर से तीन दशकों तक अंडरटेकर ने अपने फैन्‍स के दिलों पर राज किया। वहीं रेसलिंग की फील्‍ड में होने वाले साल के सबसे बड़े इवेंट रेसलमेनिया 33 में इस बार हो सकता है कि फैन्‍स को इस महाबली अंडरटेकर का जलवा देखने को न मिले। तो क्‍या अब सिर्फ पुराने वीडियो में ही फैन्‍स को ढूंढना पड़ेगा अंडरटेकर को। खैर तस्‍वीरों में आइए देखें WWE के इस फाइटर का कॅरियर।


1 . 24 मार्च 1965 को यूएस के टेक्सास में पैदा हुए मार्क विलियम को शायद उस वक्त खुद नहीं मालूम होगा कि एक दिन पूरी दुनिया उनको अंडरटेकर के नाम से जानेगी। हाईस्कूल, कॉलेज और यूनीवर्सिटी में मार्क रोजाना फुटबॉल और बास्केटबॉल खेला करते थे। 1984 में इन्होंने रेसलिंग की दुनिया में डेब्यु किया। ये वो दौर था जब इन्होंने टेक्सास रेड टीम की ओर से वर्ल्ड क्लास चैम्पियनशिप रेसलिंग (WCCW) में बेहतरीन प्रदर्शन किया।
3 . 1989 में इन्होंने जॉडी लाइन से शादी कर ली। दोनों के एक बेटा भी है। इनके बेटे का नाम ग्यूनर विन्सेंट है, जिसका जन्म 1993 में हुआ। हालांकि दोनों की ये शादी 1999 तक चली। उसके बाद दोनों अलग हो गए। उसके बाद अंडरटेकर ने सन 2000 में दूसरी शादी कर ली। इनकी दूसरी पत्नी का नाम सारा था। इनसे भी इनका तलाक होने के बाद लंबे समय तक अंडरटेकर का अफेयर पूर्व रेसलर माइकल मैककूल से चला। 2010 में दोनों में अपने रिश्ते को दुनिया के सामने एक्सेप्ट किया।


5 . इसके बाद इन्होंने WWF को ज्वाइन किया और यहां 'द अंडरटेकर' के नाम से डेब्यू किया। ब्लैक ट्रेंच कोट और हैट पहनकर 6 फुट 10 इंच और 140 किलो वजन वाला अंडरटेकर जब रिंग में उतरा, तो फैन्स ने अपना दिल थाम लिया। फिर क्या था, यहां से शुरू हो गया सफर द अंडरटेकर का। 7 . लंबे समय तक पीठ की चोट से जूझने के बाद 1994 में वह उस दर्द से उबरे और वापस WWF अरीना में पहुंचे। रिंग में पहुंचते ही इन्होंने कास्केट मैच में योकोजुना को हराया। 9 . 2007 में इन्होंने नंबर 30 के तौर पर एंट्री करते हुए शॉन माइकल को हराकर अपने कॅरियर का पहला रॉयल रंबल मैच जीता।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma