24 को संत आशीर्वाद समारोह और 25 को होगी धर्म सभा का आयोजन होगा। यहां की सुरक्षा इंतजाम पैरामिलिट्री फोर्स पुलिस आैर पीएसी के हवाले होगी।


lucknow@inext.co.inLUCKNOW : अयोध्या में शिवसेना व विश्व हिंदू परिषद के अगले दो दिनों में आयोजित होने वाले आयोजनों और उनमें उमडऩे वाली भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता बढ़ा दी है। अयोध्या में उद्धव ठाकरे का लक्ष्मण किला में संत आशीर्वाद समारोह है। शिवसैनिक शुक्रवार को दो विशेष ट्रेनों से अयोध्या पहुंच जाएंगे। 25 नवंबर को विश्व ङ्क्षहदू परिषद की विराट धर्मसभा परिक्रमा मार्ग स्थित बड़ा भक्तमाल परिसर में है। कानून व्यवस्था के मद्देनजर आयोजनों को देखते हुए जिले में निषेधाज्ञा भी लागू कर दी गई है। रैपिड फोर्स सहित चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी


अयोध्या में फिलवक्त सात कंपनी पैराममिलिट्री फोर्स के अलावा छह एडिशनल एसपी, 16 डिप्टी एसपी, 30 इंस्पेक्टर, 250 सब इंस्पेक्टर, 12 एसएचओ, 15 लेडी सब इंस्पेक्टर, 650 कॉन्सटेबल, 50 लेडी कॉन्सटेबल, छह कंपनी पीएसी तैनात है। इसके अलावा दो कंपनी रैपिड एक्शन फोर्स भी सतत निगरानी कर रही है। इसके अलावा भी इन दोनों दिनों के लिये फोर्स की व्यवस्था की गई है।अयोध्या पर खुफिया एजेंसियों की पैनी नजर

गौरतलब है कि शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे के संत आशीर्वाद कार्यक्रम और विश्व हिंदू परिषद की धर्मसभा को सकुशल निपटाने के लिए अयोध्या को किले में तब्दील किया गया है। तमाम केंद्रीय व प्रदेश की खुफिया एजेंसियां भी अपनी पैनी नजर अयोध्या के हर घटनाक्रम पर गड़ाए हुए हैं। अयोध्या में तमाम संवेदनशील व महत्वपूर्ण जगहों पर बैरिकेडिंग कर हथियारबंद पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। साथ ही अधिगृहीत परिसर में विशेष चौकसी बरती जा रही है। इसके लिये रेड, यलो व ग्रीन जोन में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार सुरक्षा के सभी व्यापक इंतजाम किये गए हैं।

Posted By: Satyendra Kumar Singh