स्मार्टफोन धीरे-धीरे जिंदगी का हिस्सा बन गए हैं। काम छोटा हो या बड़ा स्मार्टफोन उसमे अहम भूमिका निभाता है। किसी को मेल करना है या बिजली का बिल जमा करना है स्मार्टफोन से सारे काम होते हैं। ऐसे में जरूरी है कि स्मार्टफोन को सुरक्षित बनाया जाए। स्मार्टफोन में कुछ ऐप्स इंस्टॉल कर आप डेटा को प्रॉटेक्ट और कम्युनिकेशन को सुरक्षित कर सकते हैं। ऐसे ही कुछ एप्स हैं जिसके बारे में हम कुछ बताएंगे।
By: Prabha Punj Mishra
Updated Date: Mon, 20 Feb 2017 02:40 PM (IST)
लास्टपास आपकी लॉग-इन डिटेल और पासवर्ड काफी गोपनीय चीजें होती हैं। ऐसे में किसी भी ऐप में इन्हें सेफ करने से आपकी प्रॉडक्टिविटी और सिक्यॉरिटी के लिए खतरा पैदा हो सकता है। ऐसे में आप लास्टपास ऐप को इस्तेमाल कर सकते हैं। जो सुरक्षित तरीके से आपके पासवर्ड, शॉपिंग प्रोफाइल, सेंसिटिव पर्सनल डेटा और दूसरी चीजों को सुरक्षित करता है। हालांकि इसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि आपको लास्टपास का पासवर्ड याद रहे। यह आपके सभी पासवर्ड हैंडल करेगा।सी क्लीनर
सीक्लीनर पॉप्युलर कंप्यूटर क्लीनिंग ऐप्लिकेशंस में से एक है। यह ऐप्लिकेशन एंड्रॉयड डिवाइस के लिए हैं। इसलिए अब आप यह नहीं कह सकते कि हेवी जंक डेटा की वजह से आपका फोन धीरे चल रहा है। एक तरफ यह ऐप न केवल आपके फोन को प्रोटेक्ट करके सेफ बनाता है। यह आपको कैश्ड फाइल, ब्राउजिंग हिस्ट्री, और डाउनलोड फाइल को भी क्लीन रखने में मदद करता है।
ओनिऑन ब्राउजर
ऐपल के शौकीनों के बीच टॉर ब्राउजिंग काफी लोकप्रिय है। लोग अपने आईपैड और आईफोन में इस ब्राउजर का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। हालांकि टॉरपावर्ड के कंपेयर में आप अनियन ब्राउजर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप में आपको सिक्यॉरिटी के लिए एक्स्ट्रा फीचर्स मिलते हैं। इस ऐप को ट्रैक करना काफी मुश्किल है।Technology News
inextlive from
Technology News Desk
Posted By: Prabha Punj Mishra