स्मार्टफ़ोन के लिए ब्राउज़र कौन सा इस्तेमाल करना चाहिए? एंड्रॉइड पर क्रोम ब्राउज़र साथ में आता है और ओपेरा फ़ायरफ़ॉक्स जैसे दूसरे भी ब्राउज़र हैं।


टोर भी एक विकल्प है जो आपके स्मार्टफ़ोन पर बहुत ही धीमा चलेगा ।रॉकमेल्ट, सफारी, डॉल्फ़िन, लिंक बबल, पफ़्फ़िन, मरकरी और इंटरनेट एक्सप्लोरर भी स्मार्टफ़ोन पर आपका ब्राउज़र बनना चाहते हैं।पर एंड्रॉइड पर शायद ही आप इनमें से कोई ब्राउज़र किसी के भी स्मार्टफ़ोन पर देखेंगे।इन सभी ब्राउज़र पर आपको अव्वल दर्जे की सिक्योरिटी नहीं मिलेगी जो आप शायद ढूंढ रहे होंगे। उसके लिए घोस्टरी नाम का ब्राउज़र एक विकल्प हो सकता है।फ़ायरफ़ॉक्स पर आप ट्रैकिंग से तो बच सकते हैं लेकिन आपको विज्ञापनों को झेलना पड़ेगा।अगर आप क्रोम ब्राउज़र इस्तेमाल करते रहे हैं और अब बदलना चाहते हैं तो उससे जुडी सभी जानकारी अपने स्मार्टफ़ोन के कंप्यूटर से डिलीट कर सकते हैं।अगर अपने गूगल अकाउंट को ही डिलीट करना चाहते हैं तो गूगल टेकऑउट का इस्तेमाल कीजिए।
इसे इस्तेमाल करके अपने गूगल अकाउंट से जुड़ी सभी जानकारी को आप बाद में अपनी ज़रूरत के लिए स्टोर कर सकते हैं।

Posted By: Satyendra Kumar Singh