Stree 2 की ताबड़तोड़ कमाई के बाद दिनेश विजान एक और जबरदस्त मूवी Sector 36 लेकर आ रहे हैं। ये मूवी एक रियल इंसीडेंट पर बेस्ड है। हाल ही में इसका ट्रेलर लांच हुआ है। जानिए क्या है Sector 36 की कहानी-

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। स्त्री 2 की जबरदस्त सक्सेस के बाद दिनेश विजान एक और रियल स्टोरी लेकर आ रहे हैं। ये मूवी रियल इंसीडेंट निठारी कांड पर बेस्ड है। इसके साथ ही Sector 36 में विक्रांत मैसी बेहद डेंजरस अंदाज में नजर आने वाले हैं। विक्रांत इस मूवी में सीरियल किलर का रोल प्ले कर रहे हैं। विक्रांत की एंक्टिंग इस मूवी में बेहद जबरदस्त है, जिसे देख कर आपकी भी रूह कांप जाएगी। इस मूवी में विक्रांत के अलावा दीपक डोबरियाल भी नजर आने वाले हैं। Sector 36 का ट्रेलर गुरूवार को फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लांच किया गया है। Sector 36 मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी हुयी फिल्म है। जिसके निर्माता दिनेश विजान हैं।

विक्रांत का रोल है बेहद खूंखार

Sector 36 के ट्रेलर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें विक्रांत का रोल बेहद खतरनाक है। एक्टर इस फिल्म में विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं। जिसमें वो छोटे-छोटे बच्चों को किडनैप करके उनकी बेरहमी से हत्या कर देते हैं। सीरियल किलर के रोल में विक्रांत की एक्टिंग बेहद जबरदस्त है। Sector 36 में विक्रांत के अलावा दीपक डोबरियाल की भी एक्टिंग देखने लायक होगी जिन्होंने इस फिल्म में एक पुलिस इंस्पेक्टर का रोल प्ले किया है। एक तरह से अगर कहा जाए तो Sector 36 एक्साइटमेंट और थ्रिल का कॉम्बो है। जिसके देखकर आपको भी मजा आने वाला है।

सच्ची घटना पर बेस्ड है मूवी

Sector 36 नोएडा के निठारी इलाके में हुए इंसीडेंट पर बेस्ड मूवी है। आपको बता दें साल 2006 में नोएडा के सेक्टर 36 के निठारी इलाके में एक नाले से कई सारे मासूमों के नर कंकाल मिले थे। जिसके बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। निठारी के इस इलाके में एक साइको इंसान मासूम बच्चों को किडनैप करता था और उसके बाद उनकी बेरहमी से हत्या कर देता था। इसी निठारी कांड पर ये मूवी बेस्ड है। जिसमें विक्रांत मैसी उसी साइको सीरियल किलर का रोल प्ले कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक Sector 36, 13 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी।

Posted By: Inextlive Desk