ब्रिटेन में राजशानी और राजपरिवार की चर्चा हमेशा होती है। करोड़ों एकड़ में फैला शाही महल आम जनता को काफी आकर्षित करता है। हालांकि इन महलों के अंदर जाना आपके बस की बात नहीं। लेकिन इतना जरूर है महल के अंदर की तस्वीरें देखकर अपना मन हल्का कर सकते हैं। तो आइए जानें महारानी एलिजाबेथ के महल के अंदर क्या-क्या है छुपा....
Windsor महल :बकिंघम पैलेस में ही विंडसर महल भी है। यह महारानी का पसंदीदा ऑफिशियल घर है। इसमें 1000 कमरे हैं। जितने भी ऑपचारिक कार्यक्रम हैं, सभी विंडसर महल में आयोजित किए जाते हैं। ईस्टर के समय महारानी इसी महल में रहना पसंद करती हैं। इस महल में कई फेमस और खूबसूरत पेंटिंग की गई हैं। यहां पर दीवारों में किया गया आर्टवर्क लोगों को आकर्षित करता है। इस महल में भी कई प्राइवेट कमरे हैं जहां की फोटो कोई नहीं खींच पाता।बालमोरल इस्टेट :
आप बकिंघम पैलेस या विंडसर महल के शयनकक्ष में भले न जा सकें। लेकिन कई अन्य राजशाही निवासों में आप पैसा खर्च कर ये सुख पा सकते हैं। महारानी के स्कॉटलैंड के बालमोरल इस्टेट में आप छुट्टियां बिता सकते हैं और यदि विलासिता के इच्छुक हैं तो आपके लिए राजकुमार चार्ल्स और कैमिला के वेल्स स्थित लाइनेवार्मवुड एस्टेट के इकोफ्रेंडली घर के दरवाजे खुले हैं।यही नहीं, आप ओसबोम हाउस में पैवेलियन कॉटेज भी किराए पर ले सकते हैं।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Posted By: Abhishek Kumar Tiwari