दवाई के पर्ची पर डॉक्‍टर द्वारा लिखी गई लिखावट के लिए तो हर किसी का यही कहना होता है कि 'क्‍या लिखा है कुछ समझ नहीं आ रहा है' या फिर 'कितनी खराब लिखावट है डॉक्‍टर की'। डॉक्‍टर्स कई बार शॉर्टकट में भी पर्चे पर लिख देते है। दरअसल डॉक्‍टर की लिखावट में छुपे होते है कई राज। आज हम आपको बताते है कि आखिर क्‍या लिखते है डॉक्‍टर पर्ची पर।



PC
पर्चे पर अगर आपको pc लिखा दिखाई दे रहा है तो उसका मतलब है कि आपको दवा खाने के बकाद लेनी है।

BD/BDS
अगर डॉक्टर ने पर्चे पर bd/bds लिखा है तो इसका मतलब होती है कि दवा को दो ही बार लेना है। वहीं अगर TDS लिखा है तो इसका तमलब है कि दवा तीन बार लेनी है और अगर QTDS लिखा है ताक दवा को दिन में चार बार लेना होता है।

Ad Lib
इसका मतलब होता है कि डॉक्टर ने जितनी मात्रा तया कर दी है दवा उतनी ही लो।

GTT
इसका मतलब होता कि जो दवा है वो ड्रॉप्स हैं।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma