आप भी जानें डॉक्टर की पर्ची में लिखे ये 'सीक्रेट कोड'
PC
पर्चे पर अगर आपको pc लिखा दिखाई दे रहा है तो उसका मतलब है कि आपको दवा खाने के बकाद लेनी है।
BD/BDS
अगर डॉक्टर ने पर्चे पर bd/bds लिखा है तो इसका मतलब होती है कि दवा को दो ही बार लेना है। वहीं अगर TDS लिखा है तो इसका तमलब है कि दवा तीन बार लेनी है और अगर QTDS लिखा है ताक दवा को दिन में चार बार लेना होता है।
Ad Lib
इसका मतलब होता है कि डॉक्टर ने जितनी मात्रा तया कर दी है दवा उतनी ही लो।
GTT
इसका मतलब होता कि जो दवा है वो ड्रॉप्स हैं।