दुनिया वाले जिसे सबसे काला बच्चा कह रहे थे, वो तो कुछ और निकला
इतना काला, इतना काला, क्या बताएं कितना काला
पिछले साल जुलाई-अगस्त महीने में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर ने काफी हलचल मचा दी थी। यह तस्वीर दो बच्चों की थी जिनका रंग इतना काला था कि देखने वाले की आंखें खुली की खुली रह गईं। हर तरफ चर्चा होने लगी कि इतना काला बच्चा देखा है कहीं...कुछ लोगों ने तो इसे दुनिया का सबसे काला बच्चा बता दिया। तो वहीं तथाकथित समझदारों ने इसे फोटोशॉप का खेल बताया। मतलब कुल मिलाकर उस समय यह कोई नहीं जान सका था, कि यह तस्वीर कहां की है और किसकी है।
नया खुलासा! जहां खूब हो दीमक, उस मिट्टी में सोना
अब खुल गया राज
इतने दिनों बाद इस तस्वीर के रहस्य से अब पर्दा उठ गया है। असल में वह न तो सबसे काला बच्चा है और न ही नकली फोटो। यह सिर्फ एक खिलौना है, जिसे पॉलीमार क्ले से बनाया गया है। यह एक डाल है जिसे ई-कामर्स वेबसाइट पर बेचा जा रहा है। काले रंग के अलावा यह अन्य रंगों में भी उपलब्ध है और इसकी कीमत 3000 से 5000 के बीच है।
महिलाओं का अकेलापन दूर करेगा यह रोबोट, साइज में है इतना बड़ा
2006 में ही बन गई थी डॉल
इस डॉल को साल 2006 में आर्टिस्ट लिलाह पियरसन ने बनाया था। और यह उसी समय से ऑनलाइन बिकना शुरु हो गई थी। हाल ही में जब सोशल मीडिया पर कई अजब-गजब तस्वीरें वायरल होने का चलन बढ़ा। तो लोगों ने इस खिलौने को भी सबसे काला बच्चा बताकर वायरल कर दिया।