दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर आज फिर एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां आज सुबह बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई है। वहीं उसका चचेरा भार्इ घायल हाे गया है। उसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि यहां कल भी दाे युवकों की माैत हुर्इ थी।


नई दिल्ली (पीटीआई)। दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर आज सुबह 8 बजे एक बड़ा हादसा हाे गया है। पुलिस के मुताबिक गाजियाबाद के रहने वाला शंकर अपने 17 साल के कजिन संग बाइक पर सवार था। दोनों दिल्ली के नांगलोई की ओर से नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली की ओर जा रहे थे।  ऐसे में जब ये सिग्नेचर ब्रिज पर पहुंचे तो हादसे का शिकार हो गए। तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गयाहादसे की सूचना तिमारपुर पुलिस स्टेशन में दी गई। इसके बाद दोनों घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां डाक्टरों ने शंकर को मृत घोषित कर दिया। वहीं दीपक का उपचार जारी है। मृतक शंकर सेल्समैन की जाॅब करता था और अभी अविवाहित था। वहीं दीपक ने पुलिस को बताया कि वह शालीमार बाग में रहता है। ब्रिज पर दो दिन में दो एक्सीडेंट


घायल दीपक के मुताबिक उन दाेनों ने ही हेलमेट पहन रखा था लेकिन हादसे के समय भाई शंकर का हेलमेट गिर गया था। जिससे उसका सिर डिवाइडर से टकरा गया था। सिग्ननेचर ब्रिज पर दो दिन में दो एक्सीडेंट हुए हैं। कल भी शुक्रवार को यहां दो मेडिकल स्टूडेंट की स्पाेर्ट बाइक डिवाइडर से टकरा जाने से उनकी माैत हाे गई थी। बाउंड्री पर चढ़कर सेल्फी ले रहे थे

कल हुए इस हादसे काे लेकर स्थानीय लोगों ने बताया था ये लोग ब्रिज की बाउंड्री पर चढ़कर सेल्फी ले रहे थे। जिससे पुल से नीचे गिरे थे। बता दें कि सिग्ननेचर ब्रिज का शुभारंभ हाल ही में 4 नवंबर को दिल्ली सीएमअरविंद केजरीवाल ने किया था। सिग्नेचर ब्रिज देखने के बहुत खूबसूरत है लेकिन अब तक यहां दो बड़े हादसे हो चुके हैं।

 

Posted By: Shweta Mishra