शेयर मार्केट की एबीसी सिखाएगा सेबी का नया एप
स्टूडेंट्स बनाएंगे एपसेबी ने एप डेवलपमेंट के लिये एक इनोवेटिव तरीका खोजा है. एप को स्टूडेंट्स द्वारा डेवलप कराया जाएगा. इसके लिए न्यू फाइनेंशियल ईयर में एक नेशन-वाइड कैम्पेन चलाया जाएगा. कैम्पेन के तहत एक कांटेस्ट रन किया जाएगा. इसमें देशभर से स्टूडेंट्स्ा पार्टिसिपेट करेंगे. कांटेस्ट मोबाइल और इंटरनेट के डिफरेंट प्लेटफार्म्स पर रन होंगे.आइपीइएफ ने कहा पॉजिटिव स्टेप एजेंसी का मानना है कि यह एप नए इंवेस्टर्स को शेयर मार्केट से जुड़ी जानकारियां अवेलेबल कराएगी. इस एप को बनाने का प्रस्ताव पहले इनवेस्टर प्रोटेक्शन एंड एजुकेशन फंड समिति के सामने रखा गया था जिसे समिति ने एक पॉजिटिव स्टेप बताया. मार्केट से जुड़ी नई जानकारियां मिलेंगीएजेंसी के मुताबिक यह एप नए इंवेस्टर्स को शेयर मार्केट में इंवेस्ट करने में हेल्प करेगी. इस एप से नए इंवेस्टर्स शेयर मार्केट से जुड़ी ऑफिशियल जानकारियां जुटा पाएंगे.