Securities and Exchange Board of India SEBI ने नए कंपनी कानून के तहत एक रिपोर्ट बनाई है जिसमें कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं। इसमें देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों के प्रमुखों की सैलरी की जानकारी दी गई है जोकि उनके कर्मचारियों से सैकड़ों गुना ज्‍यादा है। फिलहाल सेबी की तरफ इस तरह की लिस्‍ट पहली बार सामने आई है। तो आइए टॉप 10 प्रमुखों पर डालें एक नजर...


(1) रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी :- मुकेश अंबानी अपनी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी के औसत वेतन से 205 गुना ज्यादा सैलरी पाते हैं।(3) विप्रो के अजीम प्रेमजी :- दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अजीम प्रेमजी भी अपने कर्मचारियों से 89 गुना ज्यादा सैलरी पाते हैं।(5) ICICI बैंक की चंदा कोचर :- देश की प्रमुख बैंक में महिला सीईओ होने के नाते चंदा कोचर काफी फेमस हैं। चंदा कोचर का वेतन करीब 97 परसेंट ज्यादा है।(7) इन्फोसिस के विशाल सिक्का :- आईटी की एक और दिग्गज कंपनी इंफोसिस के सीईओ विशाल सिक्का भी तकरीबन 116 गुना ज्यादा पाते हैं।
(9) वेदांता के अनिल अग्रवाल :- वेदांता लिमिटेड के चेयरमैन अनिल अग्रवाल भी इस मामले में काफी आगे हैं। इनकी सैलरी कर्मचारियों की सैलरी से 293 गुना है।(10) एचडीएफसी के दीपक पारेख :- एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख का वेतन करीब 19 गुना ज्यादा है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari