ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर रविवार को हुई दूसरी इंडियन ग्रां प्री फॉर्मूला-वन रेस में रेडबुल के सेबेस्टियन वेटल ने एक बार फिर तमाम प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़कर खिताब अपने नाम कर लिया है.


पोल पोजिशन रेस में पहले स्थान पर रहे जर्मनी के 25 वर्षीय वेटल ने फेरारी के फर्नांडो एलोन्सो को पीछे छोड़ते हुए इंडियन ग्रां प्री पर अपना दबदबा क़ायम रखा. फर्नांडो महज दस सेकंड से पीछे रह गए और उन्हें दूसरे स्थान पर ही संतोष करना पड़ा. दक्षिण कोरिया, जापान, सिंगापुर और बहरीन में फॉर्मूला वन रेस में झंडे गाड़ने वाले वेटल ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें रफ्तार का बादशाह यूं ही नहीं कहा जाता. पोल पोजीशन में दूसरे स्थान पर रहे रेडबुल के ही मार्क वेबर ने यहां भी वेटल का पीछा नहीं छोड़ा और वे तीसरे स्थान पर रहे. वहीं मैक्लेरेन के लुईस हेमिल्टन और जेनसन बटन क्रमश: चौथे और पांचवे स्थान पर आए. सेब्सिटन वेटल ने इस रेस को जीतने के लिए एक घंटा 31 मिनट और 10.744 सेकंड का समय लिया. वहीं दूसरे स्थान पर रहे फर्नांडो एलोन्सो ने एक घंटा 31 मिनट और 20.181 सेकंड का समय निकाला और वो महज 10 सेकंड से खिताब से चूक गए.

Posted By: Satyendra Kumar Singh