न्‍यूड फोटोग्राफी के लिए चर्चित अमेरिकी फोटोग्राफर स्‍पेंसर ट्यूनिक ने इस बार भी अपनी अनोखी कला की प्रदर्शनी से सबको हैरान कर दिया। अपनी फोटाग्राफी का ये जबरदस्‍त जलवा उन्‍होंने 9 जुलाई को इंग्‍लैंड के किंगस्‍टन में दिखाया। उनकी इस जबरदस्‍त कला को देखकर हर कोई शौकड था।



मना रहे थे जश्न
दरअसल इस प्रदर्शनी का मकसद शहर की समुद्री विरासत का जश्न मनाना था ।

कई जगह दिखाई कला
अमेरीका के इस कलाकार ने पिछले 20 सालों में 90 से ज्यादा ऑर्ट इंस्टॉलेशंस दुनियाभर के कई महत्वपूर्ण जगहों पर बनवाए हैं। इनकी आर्ट को हर कोई पसंद करता है और यही वजह है कि बड़े पैमाने पर लोग उनके इस आर्ट इंस्टॉलेशंस में हिस्सा लेते हैं।

कई फोटोशट किए हैं
न्यूयॉर्क के मिडलटाउन के एक यहूदी परिवार में स्पेंसर ट्यूनिक का जन्म हुआ था। 1994 से उन्होंने फोटोग्राफी करना शुरू किया था। स्पेंसर ट्यूनिक अपनी न्यूड फोटोग्राफी के लिए दुनिसाभर में जाने जाते हैं। बड़े पैमाने पर इस तरह की कई फोटोशूट वो अबतक कर चुके है।

 

Weird News inextlive from Odd News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma