Laapataa Ladies: आमिर खान की फिल्म लापता लेडीज ने भले ही थिएटर्स में ज्यादा कमाई न की हो लेकिन ओटीटी पर रिलीज के बाद से ही इसे काफी तारीफें मिल रही हैं। अब रिलीज के पांच महीने बाद इस फिल्म की एक बार फिर स्क्रीनिंग होने जा रही है वो भी सुप्रीम कोर्ट में...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Laapataa Ladies In Supreme Court: आज सुप्रीम कोर्ट में होगी लापता लेडीज की स्क्रीनिंग, चीफ जस्टिस के साथ फिल्म देखेंगे आमिर खान और किरण राव। जी हां, आमिर खान की फिल्म लापता लेडीज ने भले ही थिएटर्स में ज्यादा कमाई न की हो लेकिन ओटीटी पर रिलीज के बाद से ही इसे काफी तारीफें मिल रही हैं। अब रिलीज के पांच महीने बाद इस फिल्म की एक बार फिर स्क्रीनिंग होने जा रही है, वो भी सुप्रीम कोर्ट में।

View this post on Instagram A post shared by inextlive (@inextlive)

कब और क्यों दिखाई जाएगी फिल्म?
दरअसल, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ की पहल पर सुप्रीम कोर्ट का कम्युनिकेशन डिवीजन आज यानी 9 अगस्त को सभी सुप्रीम कोर्ट के जजों, उनके परिवार और रजिस्ट्री के मेंबर्स के लिए हिंदी फिल्म &लापता लेडीज&य की स्क्रीनिंग ऑर्गनाइज कर रहा है। ये स्पेशल स्क्रीनिंग सुप्रीम कोर्ट के एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग कॅाम्प्रेक्स के आडिटोरियल में होगी। यह पहल सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई के साल भर चलने वाले जेंडर सेंसिटाइजेशन प्रोग्राम का हिस्सा है। वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट में फिल्म लापता लेडिज आज शाम 4:15 बजे से शाम 6:20 बजे तक दिखाई जाएगी।

Posted By: Anjali Yadav