अंतरिक्ष में एक साल गुजारना कैसा लगता है?
केली के मुताबिक "वहां बहुत ज़्यादा काम होता है। हमें हर दिन सुबह छह बजे उठना होता है। वहां तीन तरह के काम होते हैं - या तो कोई प्रयोग करना होता है, या फिर स्पेस स्टेशन के ख़राब हार्डवेयर की रिपेयरिंग करनी होती है या फिर स्पेस स्टेशन के जेनरल मेंटेनेंस पर ध्यान देना होता है ताकि स्टेशन सही तरीके से काम कर सके।"
केली के मुताबिक "मैं वहां एक वैज्ञानिक नहीं था, मैं एक साइंटिफ़िक सब्जेक्ट था। मैं कई प्रयोगों का ऑपरेटर रहा। मुझे लगता है कि आज से कई सालों बाद जब मैं पीछे मुड़कर अपने किए गए प्रयोगों को देखूंगा तो शायद ये अहसास होगा कि हम लोग कुछ ऐसा कर पाए जिसने हमें आगे बढ़ने में मदद की।"
ऐसी जुगाड़ से प्रदूषण को मात दे रहे हैं ये 5 देश और हम यहां स्मॉग में ही घुटे जा रहे हैं!
केली ने मुताबिक, "धरती के ऊपर से देखना एक अदभुत अनुभव है। बाहर से आपको ये एक खूबसूरत और शांत जगह दिखती है। लेकिन कई बार ऐसा नहीं है। ये आपको अपने ग्रह की स्थिति के बारे में सोचने के लिए मजबूर कर देता है, धरती के प्रति आपकी सहानुभूति बढ़ जाती है।"
दो देशों में तनाव की वजह बना 'कचरे का समंदर'