चार सालों में एक बार दिखती है यह टीम, आते ही नंबर 1 इंग्लैंड को वनडे में हरा दिया
पहली बार स्कॉटलैंड ने इंग्लैंड को हरायाकानपुर। आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर एक पर मौजूद इंग्लिश क्रिकेट टीम को स्कॉटलैंड के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। इंग्लैंड एक वनडे खेलने स्कॅाटलैंड गई थी, रविवार को एडिनबर्ग में खेले गए एकमात्र मुकाबले में मेजबान स्कॉटलैंड ने मेहमान इंग्लैंड को 6 रन से हरा दिया। वनडे क्रिकेट इतिहास में स्कॉटलैंड की इंग्लैंड के खिलाफ यह पहली जीत है। स्कॉटलैंड की इस रोमांचक जीत के हीरो कैलम मैक्लॉड रहे जिन्होंने नाबाद 140 रन की तूफानी पारी खेली। मैक्लॉड को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला।
ईएसपीएन क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, इंग्लिश कप्तान इयॉन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का निर्णय लिया जोकि गलत निकला। स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों ने इंग्लैंड की मजबूत बॉलिंग अटैक का मुंहतोड़ जवाब दिया। मेहमान टीम का पहला विकेट 103 रन पर गिरा, इसके बाद मैदान पर बल्लेबाजी करने आए मैक्लॉड। जब वह क्रीज पर थे तब पारी का 14वां ओवर चल रहा था इसके बाद मैक्लॉड ने ऐसी विस्फोटक पारी खेली कि कोई इंग्लिश गेंदबाज उन्हें आउट नहीं कर सका। पारी की समाप्ति पर स्कॉटलैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 371 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया, जिसमें मैक्लॉड की 94 गेंदों पर 140 रन की तूफानी पारी भी शामिल है।
सिर्फ वर्ल्ड कप मैचों में नजर आने वाली स्कॉटलैंड टीम के इंग्लैंड को हराते ही पूरे क्रिकेट जगत में इसकी चर्चा होने लगी। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने इस पर ट्वीट भी कर दिया। उन्होंने लिखा, 'क्रिकेट दिनों दिन विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाता जा रहा है। अफगानिस्तान, आयरलैंड और स्कॉटलैंड जैसी टीमें तेजी से आगे बढ़ रही हैं। अब तो बस जरूरत है कि इन्हें बड़ी और अनुभवी टीमों के साथ ज्यादा से ज्यादा मैच खिलाएं। इनके विकास के लिए इससे अच्छा कोई दूसरा ऑप्शन नहीं है।'क्या विराट कोहली ने करवाया है अपनी दाढ़ी का बीमा ? सामने आई ये बात21 साल पहले खेला गया था वो क्रिकेट मैच, जिसमें एक टीम के 6 खिलाड़ी थे भाई-भाई