PM मोदी SCO शिखर सम्मेलन में हुए शामिल, उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति ने दी बधाई
समरकंद (एएनआई)। SCO Summit 2022 : शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों (एससीओ-सीओएचएस) के प्रमुखों की परिषद का 22वां शिखर सम्मेलन आज समरकंद में शुरू हुआ। इस अवसर पर उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौकत मिर्जियोयेव ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी। वहीं इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ, उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौकत मिर्जियोयेव और अन्य नेताओं ने भी उज्बेकिस्तान के समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में एक समूह तस्वीर खिंचवाई।
PM @narendramodi at the SCO Summit in Samarkand, Uzbekistan. pic.twitter.com/A1h7h7Pvnw — PMO India (@PMOIndia)
उज्बेकिस्तान के समरकंद में जारी है एयर पेट्रोलिंग
प्रधानत्री कार्यालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर उज्बेकिस्तान में अन्य एससीओ सदस्य राज्यों के नेताओं से मोदी की मुलाकात की तस्वीरें ट्वीट कीं। एससीओ स्टेट ऑफ हेड्स शिखर सम्मेलन से पहले, क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और उज्बेकिस्तान के समरकंद में लगातार एयर पेट्रोलिंग जारी है। कोविड -19 महामारी के दो साल बाद उज्बेकिस्तान के समरकंद में शुक्रवार को शिखर सम्मेलन शुरू हुआ। एससीओ समिट में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार शाम समरकंद पहुंचे।
Landed in Samarkand to take part in the SCO Summit. pic.twitter.com/xaZ0pkjHD1
— Narendra Modi (@narendramodi)भविष्य में सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की उम्मीद
शिखर सम्मेलन में नेताओं से एससीओ की गतिविधियों की समीक्षा करने और भविष्य में सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा करने की उम्मीद है। उज्बेकिस्तान एससीओ 2022 का वर्तमान अध्यक्ष है और भारत समरकंद शिखर सम्मेलन के अंत में एससीओ की एनुअल रोटेशनल प्रेसीडेंसी ग्रहण करेगा। प्रधानमंत्री मोदी के एससीओ शिखर सम्मेलन से इतर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौकत मिर्जियोयेव से मिलने की उम्मीद है और कुछ अन्य द्विपक्षीय बैठकें होने की संभावना है।