वैज्ञानिकों की नयी रिसर्च की माने तो पृथ्‍वी के सोलर सिस्टम में 10वां प्लैनेट भी मौजूद हो सकता है। अब तक कहा जा रहा था की नौंवा प्‍लैनेट शायद मौजूद है क्‍योंकि उसकी पहचान भी अज्ञात है पर अब दसवें ग्रह की भी जानकारी सामने आने लगी है। ये नया ग्रह सौर मंडल में मिला मंगल ग्रह के आकार का प्लैनेटरी मास ऑब्जेक्ट बताया जा रहा है।

नये ग्रह के चिन्ह
हमारे सोलर सिस्टम के बाहरी छोर पर प्लैनेट मार्स के आकार के एक रहस्यमयी प्लैनेटरी मास ऑब्जेक्ट के छुपे होने के संकेत मिले हैं। यह ऑब्जेक्ट अभी तक अज्ञात है और सोलर सिस्टम के माने गए नाइंथ प्लैनेट से अलग हो सकता है। हालांकि नाइंथ प्लैनेट की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। एक भारतीय समेत शोधकर्ताओं ने इस रहस्यमयी पिंड का पता लगाया है।
रेलवे स्टेशनों के ये नाम पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे



कुछ साक्ष्य भी दिए गए
एस्ट्रोनोमिकल जर्नल में पब्लिश्ड रिसर्च के अनुसार, एरिजोना यूनिवर्सिटी के लूनर एंड प्लेनिटेरी लेबोरेटरी की रिसर्चर रेणु मल्होत्रा और केट वोल्क ने अज्ञात पिंड के साक्ष्य प्रस्तुत किए हैं। हालांकि मार्स प्लैनेट और धरती के करीब इस मास ऑब्जेक्ट की डेंसिटी हो सकती है। इस ऑब्जेक्ट की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। यह ऑब्जेक्ट सोलर सिस्टम के बर्फीले बाहरी इलाके में है। वोल्क ने कहा, 'हमारी कैल्कुलेशन के अनुसार, मार्स प्लैनेट के डेंसिटी की तरह वाले ऑब्जेक्ट तक पहुंच बनाने की जरूरत होगी। इसके रिसर्च के लिए वोल्क और रेणु ने क्विपर बेल्ट के 600 से अधिक पिंडों का विश्लेषण किया।
गूगल मैप भरोसे के लायक नहीं, यूज करते हैं तो जरूर पढ़ें
ज्यादा गर्मी में नहीं होता किसी की HELP करने का मन, जानें यह अनोखा सच

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Molly Seth