गजब! चांद पर कॉलोनी के लिए नकली मिट्टी से बना डाली अनोखी ईंट
परियोजना की निगरानी कर रहे वैज्ञानिक एडवेनिट मकाया ने कहा, 'हमने चांद की मिट्टी के घटकों के आधार पर कृत्रिम मिट्टी से सौर भट्ठी में ईंट को तैयार किया। इसमें 3डी तकनीक की मदद ली गई। हम इससे 20 गुणा 10 गुणा 3 सेंटीमीटर आकार की ईंट बनाने में सक्षम हैं। फिलहाल इस परियोजना के जरिये इस बात को प्रमाणित करने का प्रयास है कि चांद पर इस तरह की निर्माण तकनीक टिकाऊ हो सकती है। चांद पर घर बनाने के लिए पहले भी कुछ तकनीक विकसित की जा चुकी हैं। हालांकि नई तकनीक उनसे इस मामले में बेहतर है कि इसमें मिट्टी के कणों को एक-दूसरे से जोडऩे के लिए कोई अतिरिक्त प्रयास नहीं करना पड़ता।
नकली सौर भट्ठी में पकाई ईंट
यूरोपीय स्पेकस एजेंसी ने लैब के भीतर चंद्रमा की मिट्टी जैसे मैटीरियल यानि नकली मिट्टी को ईंट की शक्लप में रखकर आर्टीफिशियल सौर भट्ठी में पकाया तब जाकर निकली यह खास ईंट। कैसे बनी यह ईंट देखें इस वीडियो में।
ड्राइवर ने ऑटोरिक्शा का मेकओवर कर बना दी SUV, खुश होकर कार कंपनी ने दिया फोर व्हीलरInternational News inextlive from World News Desk