गजब! वैज्ञानिकों ने चूहे में विकसित किया छोटा इंसानी दिमाग, जिससे बदल जाएगा न्यूरोलॉजी का संसार
चूहे के सिर में विकसित कर डाला छोटा सा इंसानी दिमाग
इंसानी दिमाग से जुड़ी बीमारियों को ठीक करने की दिशा में वैज्ञानिकों को तब बड़ी सफलता हाथ लगी, जब उन्हें पहली बार चूहे के सिर में एक छोटे इंसानी मस्तिष्क (organoid) को विकसित करने में सफलता मिली। इनकी मदद से स्टेम कोशिकाओं से जुड़ी रिसर्च को बढ़ावा तो मिलेगा ही, साथ ही दिमाग से जुड़ी बड़ी बीमारियों जैसे ऑटिज्म, डिमेंशिया, सिजोफ्रेनिया आदि के कारण जानने में भी आसानी होगी। शरीर में मौजूद स्टेम कोशिकाएं अपनी तरह की अन्य कोशिकाओं का निर्माण करने में सक्षम होती हैं। कैलीफोर्निया अमेरिका के साल्क इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों ने स्टेम सेल से बनाए गए ऑर्गनॉयड को चूहे के दिमाग के उस हिस्से में प्रवेश कराया जहां रक्त वाहनियां अधिक मात्रा में मौजूद थीं। प्रवेश करने के बाद ऑर्गनॉयड ने एस्ट्रोसाइट्स नामक न्यूरॉन और न्यूरोनल कोशिकाओं का निर्माण किया। जिसके फलस्वरूप ऑर्गनॉयड में न सिर्फ वाहिनियों का निर्माण हुआ बल्कि इनसे रक्त का प्रवाह भी होने लगा।
Rusty Gage has a new paper out today in @NatureBiotech describing his lab’s new approach to develop more sophisticated brain organoids (3D models of brain tissue) The approach could yield insights into the development of cures for brain disorders https://t.co/XRHs6EuKdK pic.twitter.com/KxtpGLtx7R
— Salk Institute (@salkinstitute)अब प्लास्टिक कचरे से मुक्त होगी हमारी दुनिया! वैज्ञानिकों ने खोजा प्लास्टिक खाने वाला एंजाइम
HIV-Aids का इलाज खोजना अब होगा आसान, क्योंकि वैज्ञानिकों ने जान लिया इस वायरस का काम
इस जापानी आईलैंड पर कीचड़ में मिला ऐसा खजाना जो पलट देगा वर्ल्ड इकॉनमी की तस्वीर!