अगर आपसे कोई ये कहे कि गोमूत्र से सोना मिलेगा तो हो सकता आपको ये मजाक लगे। कुछ पलों के लिए यकीन न हो लेकिन यह बात सच साबित हुई है। हाल ही में गुजरात में एक वैज्ञानिक शोध के दौरान यह बात सामने आई है कि गोमूत्र से लाखों का सोना निकल सकता है। इतना ही नहीं इस शोध में गोमूत्र के 388 गुण भी सामने आए हैं।

मूत्र के 388 गुण
गोमूत्र से सोना मिलने वाली बात हैरान करने वाली जरूर है क्योंकि अभी तक सिर्फ इसके गुणकारी फायदे ही सुनने को मिले हैं। यह दावा पहली बार हो रहा है कि इससे सोना भी मिलेगा। जी हां हाल ही में गुजरात के जूनागढ़ कृषि विश्वविद्यालय में एक शोध के दौरान यह बात पता चली है। यहां के प्रोफेसर डॉ. बीए गोलकिया ने गोमूत्र पर चार साल के रिसर्च के बाद यह दावा किया है। उनका कहना है कि गिर नस्ल की गायों के मूत्र में यह सोना पाया जाता है। इस रिसर्च में गाय के मूत्र के करीब 388 गुण सामने आए हैं। इसके अलावा उन्हें करीब 400 से अधिक गायों के मूत्र की जांच करने के बाद उसमें गोल्ड मिला है।
एक लाख का सोना
इतना ही नहीं उनका दावा है कि गिर नस्ल की गाय के एक लीटर मूत्र में करीब 10 एमजी तक सोना निकल सकता है। जिससे एक दिन में कम से कम 3000 हजार रुपये कीमत का एक ग्राम सोना तैयार हो सकता है। जिसकी पूरे एक महीने में कीमत करीब एक लाख रुपये होगी। हालांकि यह साफ है कि गोमूत्र से सोना सिर्फ रसायनिक प्रक्रिया के जरिए ही निकाला जा सकता है। इसे निकलना इतना आसान नही है। इसके लिए वैज्ञानिको की टीम ने क्रोमैटोग्राफी-मास स्पेक्ट्रोमेट्री प्रक्रिया का इस्तेमाल किया था। जिसके बाद ये बड़ी सफलता मिली है।

 

Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Shweta Mishra