सोचिए कैसा अनुभव हो जब आपको तीन सूर्य एक साथ उगते और डूबते नजर आए। बड़ा ही दुर्लभ नजारा होगा ना। हाल ही में वैज्ञानिकों ने एक ऐसा गृह खोज निकाला है जहां एक नहीं बल्‍की तीन सूर्य एक साथ उगते है और डूबते हैं। इतना ही नहीं इस गृह का एक साल धरती के एक हजार साल के बराबर है। अब बतने में तो घरती की 10-12 पीढ़ियां गुजर जाएगी।

ज्यादा पुराना नहीं
वैज्ञानिकों का कहना है कि ये गृह काफी यंग है। ये करीब 1 करोड 60 लाख साल पहले ही अस्तित्व में आया है। इस गृह को वैज्ञानिकों ने एचडी131399 एबी नाम दिया है। इसके कुछ हिस्सों में सालभर दिन रहता है और कुछ हिस्सों में में एकसाथ 3 सूर्य उगते और डूबते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि एक ही ग्रह के पास 3 या इससे ज्यादा सूर्य होना बहुत ही ज्यादा दुर्लभ है। बता दें कि 3 सूर्यों वाला यह पांचवा ऐसा ग्रह है जिसकी खोज हुई है।

बढ़ती है दूरी
वैज्ञानिको ने बताया की गह के इन तीनों सूर्य के बीच दूरी दिन-प्रतिदिन बढ़ती रहती है। ऐसे में एक समय ऐसा आता है जब एक सूर्य उगता है तो दूसरा डूबता है। एचडी131399 एबी गृह के एक चौथाई हिस्से, यानी धरती के मुताबिक 100 से 140 साल तक, लगातार दिन बना रहता है। बता दें कि इस ग्रह पर एक ही दिन और एक ही समय में तीनों सूर्य दिखाई देते हैं जो अपने आप में दुर्लभ है। बता दें कि यह ग्रह हमारी धरती से 320 प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है। इस ग्रह को देखने के लिए खगोलशास्त्रियों ने चिली स्थित वेधशाला के बहुत बडे दूरबीन का इस्तेमाल किया। बता दें कि इस गृह का आकार ज्यूपिटर गृह जिसको सबसे बड़ा गृह माना जाता है उससे भी ज्यादा बड़ा है।

Weird News inextlive from Odd News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma