पानी को आग का प्राकृतिक कुचालक माना जाता है. लेकिन अगर आपको पता चले कि वैज्ञानिक एक ऐसा पानी बनाने में लगे हुए हैं जिसके डालने से आग लग जाएगी तो आप चौंक जाएंगे ना. आइए जानें इस अजीबो-गरीब पानी के बारे में...


वैज्ञानिक बना रहे हैं जलने वाला पानीअंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आइएसएस) पर मौजूद अंतरिक्षयात्री विशेष प्रकार का पानी बनाने में जुटे हैं. यह पानी चीजों को जलाने में मदद करेगा. यानि आग को बुझाने की बजाय यह पानी इसे जलाएगा. इस असाधारण पदार्थ को 'सुपर क्रिटिकल वाटर' का नाम दिया गया है. लिक्विड की तरह दिखने वाली गैसयह पदार्थ ना तो पूरी तरह से ठोस है न द्रव्य और न ही गैस रूप में है. इसे तरल की तरह दिखने वाली गैस कहा जा सकता है. डिस्कवरी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, 'इसके लिए सामान्य पानी को समुद्र की सतह पर पाए जाने वाले दबाव से 217 गुना अधिक दबाव पर तैयार किए जाने के बाद 373 डिग्री सेल्सियस पर गर्म किया जाता है.' सुपर क्रिटिकल वाटर अपने संपर्क में आने पर किसी भी वस्तु को ऑक्सीडाइज कर देगा. बिना लपटों के जल उठेंगी चीजें
रिपोर्ट के मुताबिक जिस वस्तु पर यह पानी डाला जाएगा वह वस्तु बिना आग की लपटों के जल उठेगी. सुपर क्रिटिकल वाटर पृथ्वी और अंतरिक्ष दोनों जगहों पर अपशिष्ट के निपटारे में भी मदद करेगा. इससे हानिकारक पदार्थ तरल अपशिष्ट में टूट जाएंगे, जो पानी और कार्बन डाई ऑक्साइड का मिश्रण होगा. इसे बाद में आसानी से अलग अलग किया जा सकेगा.

Hindi News from Bizarre News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra