वैज्ञानिकों ने बनाया स्पेशल एप्पल, मुंह में घुलते ही बनता है सोडा ड्रिंक
सेव है या सोडा ड्रिंकलंदन में वैज्ञानिकों ने दुनिया का पहला स्पार्कलिंग एप्पल तैयार किया गया है जो मुंह में घुलते ही सोडा ड्रिंक जैसा अहसास देता है. इस एप्पल की एक बाइट खाने के बाद आपको ऐसा लगेगा जैसे आपका मुंह फिज्जि ड्रिंक से भर गया हो. गौरतलब है कि इस एप्पल को बनाने में एक जर्मन एप्पल की नस्ल रेसी एप्पल और कई अन्य पदार्थों का मिश्रण किया गया है.. इस एप्पल की वर्तमान नस्ल को बनाने में एक लंबा समय लगा है जिससे एप्पल में जेनेटिक मोडिफिकेशन की जा सके. दिखता है असली एप्पल जैसा
अगर इस जेनेटिकली मोडिफाइड एप्पल की शक्लो-सूरत पर ध्यान दिया जाए तो यह एप्पल आम एप्पल्स जैसा ही दिखता है. लेकिन जैसे ही आप इस एप्पल को अपने मुंह में रखते हैं तो यह मुंह में घुलते ही सोडा ड्रिंक का अहसास देती है. इस एप्पल को एक स्विस कंपनी ने तैयार किया है.
Hindi News from Bizarre News Desk