यूं तो पूरी दुनिया ही आजकल तरह तरह के प्रदूषण के कारण ग्‍लोबल वॉर्मिंग समेत कई तरह के दुष्‍परिणाम झेल रही है लेकिन प्रदूषण चाहे किसी भी तरह का हो पर वो हमारी धरती को कई तरह से नुकसान पहुंचाता लेकिन इनमें भी आसानी से खत्‍म न होने वाला प्‍लास्टिक प्रदूषण तो वाकई धरती के लिए मुसीबत बन चुका है। पर आज एक अच्‍छी खबर आई है। जी हां विज्ञान की इस नई खोज से धरती पर फैले हुए प्‍लास्टिक कचरे का सफाया हो सकता है और लाखों करोंड़ो इंसान और जानवरों के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं होगा।

गलती से हुई प्लास्टिक खाने वाले इस अनोखे एंजाइम की खोज

दुनिया में कभी कभी कुछ बड़ी खोजे अंजाने में ही हो जाती हैं। ऐसे ही वैज्ञानिकों के एक दल ने गलती से प्लास्टिक को हजम कर लेने वाले एंजाइम को विकसित किया है। अब इसका इस्तेमाल दुनिया की सबसे खराब प्रदूषण समस्याओं से निपटने में किया जा सकता है। बता दें कि ब्रिटेन की पोर्ट्समाउथ यूनीवर्सिटी और अमेरिकी ऊर्जा विभाग के राष्ट्रीय अक्षय ऊर्जा प्रयोगशाला (NREL) की रिसर्च टीम ने कुछ साल पहले जापान के एक वेस्ट रिसाइकिलिंग सेंटर में पाए गए प्राकृतिक एंजाइम की संरचना की जांच करने के दौरा इस नए एंजाइम को खोज निकाला है, जो प्लास्टिक कचरे को हजम कर सकता है। दरअसल यह एंजाइम प्लास्टिक वेस्ट को डीग्रेड कर देता है, जिससे यह पर्यावरण के लिए नुकसानदायक नहीं रह जाता।


इस नए एंजाइम को और भी ताकतवर बनाने की जरूरत

NREL यानि अमेरिका की National Renewable Energy Laboratory ने अपनी वेब रिपोर्ट में बताया है कि प्लास्टिक खाने वाले इस एंजाइम पर आगे की रिसर्च की जरूरत है, ताकि यह इतना विकसित या पावरफुल हो जाए कि प्लास्टिक को पूरी तरह से खाकर हजम कर जाए या उसे बायो डिग्रेडबेल बना दे। ऐसा होने पर ही दुनिया को सच में प्लास्टिक कचरे और प्रदूषण से निजात मिल जाएगी।

इनपुट सोर्स: cnn.com


यह भी पढ़ें:

LPG सिलेंडर पर लिखे नंबरों का मतलब जानते हैं? अगर नहीं तो मुश्किल में पड़ सकते हैं आप
फ्रिज का चिल्ड पानी पीकर लोग कहते हैं वाह, लेकिन बाद में आहें निकल सकती हैं!
पैंट की चेन पर लिखे YKK का मतलब जानते हैं? आखिर इज्जत का सवाल है, जवाब तो बनता है!

Posted By: Chandramohan Mishra