119 देशों के बच्चों ने UAE का राष्ट्रगान गाकर बनाया रिकॉर्ड
UAE का नेशनल एंथम से बना रिकॉर्ड
सयुंक्त अरब अमीरात में एक भारतीय द्वारा चलाए जा रहे स्कूलों में पढ़ने वाले 119 देशों के बच्चों ने एक नया रिकॉर्ड बनाया. दरअसल
इस स्कूल ने UAE के राष्ट्रीय दिवस के मौके पर 119 देशों के बच्चों के साथ सयुंक्त अरब अमीरात का राष्ट्रीय गान गाया है. इस गायन में 119 देशों के बच्चे शामिल थे जिन्होंने एक सुर में 'संग इसी बलदी' लॉंग लिव माई नेशन सॉंग गाया. उल्लेखनीय है कि यह आयोजन रविवार को आयोजित किया गया है जबकि यूएई का राष्ट्रीय दिवस मंगलवार को मनाया गया.
एकता का प्रतीक है रिकॉर्ड
इस विशाल आयोजन में जेम्स एजुकेशन ग्रुप के एक लाख से अधिक बच्चों ने एक्टिवली पार्टिसिपेट किया. गौरतलब है कि इस आयोजन में बच्चों के साथ उनके टीचर्स और पेरेंट्स ने भी पार्टिसिपेट किया. इस आयोजन के बाद गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के मिडिल ईस्ट और उत्तर अफ्रीका के परियोजना मैनेजर समीर खालोफ ने कहा कि 119 देशों के बच्चों ने एक साथ राष्ट्रगान गाकर रिकॉर्ड बनाया है. इसके साथ ही स्कूल के एक अधिकारी ने कहा कि उनके स्कूल के बच्चों का रिकॉर्ड विविधता में एकता को प्रदर्शित करता है. उन्होंने कहा कि यह सभी बच्चे इस देश को अपने घर की तरह मानते हैं.