प्रदेश सरकार गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों की सुविधा के लिए आज मंगलवार से 'कटिया हटाओ संयोजन पाओ' अभियान शुरू कर रही है।


lucknow@inext.co.inLUCKNOW: प्रदेश सरकार गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों की सुविधा के लिए मंगलवार से 'कटिया हटाओ, संयोजन पाओ' अभियान शुरू करने जा रही है। यह अभियान 31 जनवरी तक चलेगा। इसके तहत कमजोर वर्ग के लोग एक किलोवाट तक के घरेलू उपभोक्ता कनेक्शन हासिल कर सकेंगे। उनके कटिया कनेक्शन को बिना किसी जुर्माने के वैध कनेक्शन में बदल दिया जायेगा। प्रमुख सचिव ऊर्जा आलोक कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर शुरू हुई। आवासीय पता का विवरण आवश्यक होगा
इस योजना में ग्रामीण क्षेत्रों में कनेक्शन देने का आधार सौभाग्य योजना के मानक होंगे जबकि शहरी क्षेत्रों में पहचान पत्र, भूस्वामित्व किरायेदार एवं आवासीय पता का विवरण आवश्यक होगा। झुग्गी झोपडिय़ों में कनेक्शन केवल प्री-पेड मीटर लगाकर ही जारी किये जायेंगे। उपभोक्ता सेवा केंद्र (1912) पर प्राप्त हुए आवेदन भी इस योजना के अन्तर्गत स्वीकार्य होंगे। ऐसे परिसर जिनसे संबंधित कोई न्यायालय वाद लंबित हो, योजना से आच्छादित नहीं होंगे।

विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज से, गूंजेंगे ये मामले

Posted By: Shweta Mishra