हार्टब्लीड चुरा सकता है एंड्रॉयड फोन से पासवर्ड,ब्लूबॉक्स से चेक करें
क्या कहना है गूगल का इस बारे में गूगल ने कहा है कि सभी डिवायसेज जो एंड्रॉयड जेली बीन 4.1.1 यूज कर रही है इस बग से अफेक्टेड हो सकती हैं. हालांकि कंपनी ने इस वर्जन के बाद के सभी वर्जंस में हार्टबीट फीचर बंद कर दिया था. गूगल के इस अपडेट के मुताबिक जेली बीन 4.1.1 बेस्ड डिवायसेज इस बग से अफेक्टेड हो सकती हैं. फोन मेकर्स ऑन कर सकते हैं हार्टबीट गूगल ने अपने अपडेट में बताया है कि फोन मेन्यूफैक्चरिंग कंपनीज फोन में ओएस इन्सटॉल करते टाइम इस फीचर को ऑन कर सकते हैं. इसलिए यह बग हार्टबीट फीचर ऑन वाले स्मार्टफोन को अफेक्ट कर सकता है. चैक करें ब्लूबॉक्स से
इस प्रॉब्लम का सॉल्यूशन निकालने के लिए इंटरनेट सिक्यूरिटी कंपनी ब्लूबॉक्स ने ब्लूबॉक्स के नाम से एक एप एंड्रॉयड यूजर्स के लिए अवेलेबल कराई है. स्मार्टफोन यूजर्स इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.