याकूब को फांसी तक पहुंचाने वाले जज को मिली जान से मारने की धमकी
लाल स्याही वाली चिठ्ठी
रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई बम ब्लॉस्ट के दोषी याकूब मेमन की फांसी बरकरार रखने वाले सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस दीपक मिश्रा को जान से मारने की धमकी मिली है। दरअसल जस्टिस मिश्रा के तुगलक रोड स्िथत सरकारी आवास पर बीते बुधवार को 2 पेज की चिठ्ठी आई है। जिसमें लाल रंग की स्याही से याकूब की फांसी की याचिका खारिज करने वाले जस्टिस को जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस का कहना है कि, यह चिठ्ठी डाक से एक खाकी रंग के लिफाफे में पहुंची, जिस पर भेजने वाले का नाम नहीं लिखा है।
आवास की सुरक्षा बढ़ाई गई
फिलहाल चिठ्ठी मिलते ही दिल्ली पुलिस हरकत में आई और जस्टिस मिश्रा के सरकारी आवास की सुरक्षा कड़ी कर दी गई। आवास के आसपास पुलिस फोर्स के अलावा कमांडो भी तैनात कर दिए गए हैं। आज सुबह उनके घर के बाहर दो PCR वैन, दो एस्कॉर्ट वैन और रिजर्व पुलिस बल के जवान सुरक्षा घेरा बनाए हुए हैं। इसके अलावा फांसी के फैसले में शामिल अन्य न्यायधीशों के आवास के बाहर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई।
क्या यह शरारत है
यह चिठ्ठी कहां से भेजी गई है, इसके बारे में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। वहीं पुलिस का यह भी मानना है कि, यह किसी की शरारत भी हो सकती है लेकिन मौजूदा हालत को देखते हुए जस्टिस मिश्रा के घर की सिक्योरिटी बढ़ाना जरूरी है। आपको बताते चलें कि, याकूब की फांसी की सजा बरकरार रखने वाली सुप्रीम कोर्ट की 3 सदस्यीय पीठ का नेतृत्व दीपक मिश्रा ने किया था।