भारतीय स्टेट बैंक के कस्‍टमर के ल‍िए आज एक बड़ी खबर है। आज से एसबीआई ने अपनी कई सेवाओं पर चार्ज बढा द‍िया हैं। ऐसे में अगर आप एसबीआई के एटीएम से पैसे न‍िकालने जा रहे हैं तो पहले ये खबर जरूर पढ़ लें...


ऑनलाइन ट्रांसफर: अब आईएमपीएस या तत्काल भुगतान सेवा के माध्यम से ऑनलाइन फंड ट्रांसफर के लिए अब रुपये का शुल्क लिया जाएगा। अब 1 लाख तक के एमाउंट के लिए 5 रुपये प्लस सर्विस टैक्स और 1 लाख से 2 लाख रुपये तक पर 15 रुपये चार्ज लागू होगा। वहीं 2 लाख से 5 लाख रुपये के ऑनलाइन फंड ट्रांसफर पर 25 रुपये प्लस सर्विस टैक्स लगेगा। चेक बुक पर चार्ज: आज 1 जून से एसबीआई चेक बुक के लिए ये चार्ज वसूलेगा। अब 10 पन्ने की चेक बुक के लिए 30 रुपये प्लस सर्विस टैक्स देना होगा। वहीं 75 25 पन्ने की चेक बुक के लिए 75 रुपये प्लस सर्विस टैक्स और 50 पन्ने वाली चेक बुक के लिए 150 रुपये प्लस सर्विस टैक्स देना देना होगा। कैश विथड्रॉल चार्ज:
बेसिक सेविंग्स बैंक वाले कस्टमर्स को एक महीने में सिर्फ चार बार निकासी की सुविधा निशुल्क होगी। इसमें एटीएम की निकासी भी शामिल है। इससे ज्यादा बार अगर एसबीआई ब्रांच या एटीएम से कैश विथड्रॉल करते हैं तो इसके लिए 10 रुपये प्लस सर्विस टैक्स लगेगा। इसके अलावा अगर किसी दूसरी बैंक से कैश निकालते हैं तो 20 रुपये प्लस सर्विस टैक्स देना होगा।

Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra