Sawan 2021 Date: भगवान शिव के प्रिय मास सावन 25 जुलाई से प्रारंभ होने वाला है। जानिए सावन माह में भगवान शिव की पूजन का महत्व और सोमवार व मंगलवार के व्रत का महत्व...


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Sawan 2021 Date सावन का महीना सभी हिंदुओं के लिए शुभ महीनों में से एक है क्योंकि यह भगवान शिव को समर्पित है। सावन माह जिसे श्रावण मास के रूप में भी जाना जाता है। इस महीने के दौरान भक्त प्रत्येक सोमवार को उपवास रखते हैं। समृद्ध और शांतिपूर्ण जीवन के लिए व भगवान शिव का आशीर्वाद लेने के लिए उनकी पूजा करते हैं। हिंदू धर्म में मान्यता है कि यदि कोई अविवाहित महिला इस शुभ महीने के दौरान उपवास आदि रखती है, तो उसे एक वांछनीय और उपयुक्त जीवन साथी की प्राप्ति होती है। सावन 2021, आगामी 25 जुलाई से शुरू हो रहा है और यह 22 अगस्त, 2021 को समाप्त होगा।सावन के सभी मंगलवार देवी पार्वती को होते हैं समर्पित
सावन महीने का मंगलवार भी काफी शुभ होता है। इस महीने के सभी मंगलवार देवी पार्वती को समर्पित होते हैं। सावन माह के मंगलवार काे मंगला गाैरी की पूजा की जाती है। दृक पंचांग के मुताबिक श्रावण माह हिंदू कैलेंडर में पांचवां चन्द्र महीना है। हिंदू कैलेंडर में, चन्द्र मास के प्रारम्भ को चिह्नित करने के दो नियम अमान्त एवं पूर्णिमान्त हैं। पूर्णिमान्त में, मास का प्रारम्भ पूर्णिमा के अगले दिन से होता है, पूर्णिमान्त पर आधारित पंचांग को पूर्णिमान्त कैलेंडर या पूर्णिमान्त पंचांग के रूप में जाना जाता है। अमान्त में, मास का प्रारम्भ अमावस्या के अगले दिन से होता है, अमान्त पर आधारित पंचांग को अमान्त कैलेंडर या अमान्त पंचांग के रूप में जाना जाता है।इन तारीखों में हैं सावन के सोमवार और मंगलवार व्रत उत्तर प्रदेश,राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, छत्तीसगढ़ और झारखंड में सावन के सोमवार और मंगलवार के व्रत रखे जाते हैं। ऐसे में सावन 2021 व्रत की तिथियां कुछ इस तरह हैं। 26 जुलाई को पहला श्रावण सोमवार व्रत पड़ रहा है। इसके बाद 2 अगस्त को दूसरा श्रावण सोमवार व्रत, 9 अगस्त को तीसरा श्रावण सोमवार व्रत, 16 अगस्त को चौथा श्रावण सोमवार व्रत है। इसके साथ ही मंगला गाैरी व्रत के लिए 27 जुलाई को पहला श्रावण मंगलवार व्रत, 3 अगस्त को दूसरा श्रावण मंगलवार व्रत, 10 अगस्त को तीसरा श्रावण मंगलवार व्रत और 17 अगस्त को चौथा श्रावण मंगलवार व्रत है।

Posted By: Shweta Mishra