पेरिस में एक सऊदी राजकुमार के काफिले पर हमला कर दिया गया. क्‍लाशिनकोव रायफलों से लैस हमलावरों ने राजकुमार के काफिले में मौजूद ढाई लाख यूरो यानि तकरीबन दो करोड़ रुपये लेकर भाग गए.


पेरिस में फंसा सऊदी राजकुमारफ्रांस की राजधानी पेरिस में एक सऊदी राजकुमार को कुछ अज्ञात हमलावरों ने घेर लिया और उनके पास मौजूद कैश को लेकर भाग निकले. यह घटना रविवार रात की है जब राजकुमार एंबेसी से निकलकर एयरपोर्ट की तरफ जा रहे थे. तभी कुछ क्लाशिनकोव रायफलों से लैस लुटेरे आए और राजकुमार के काफिले को घेर लिया. इसके बाद लुटेरे ढाई लाख यूरो लेकर भाग निकले. इसके साथ ही हमलावर कुछ जरूरी दस्तावेज भी लेकर गए हैं. गौरतलब है कि राजकुमार को इस हमले में कोई चोट नही आई और काफिले के सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं. चोरी की कार से हुई लूट
फ्रांस की पुलिस ने शुरूआती जांच में पाया है कि सऊदी राजकुमार को जिस कार से लूटा गया था वह एक चोरी की कार थी. इसके बाद पुलिस को वह कार जली हुई अवस्था में प्राप्त हुई है. इस बारे में फ्रांस पुलिस के करीबी सूत्रों का कहना है कि यह किसी अनहोनी की तरह है. इसके साथ ही पुलिस को इस बात की जानकारी हुई है कि लुटेरों को इस काफिले के गुजरने की जानकारी पहले से थी. गौरतलब है कि पुलिस को इस लूट के तरीके में भी कुछ अलग तरह के पैटर्न नजर आ रहे हैं.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra