सऊदी अरब के एक 14 वर्षीय किशोर को सड़क पर डांस करने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है। किशोर का वीडियो वायरल होने के बाद सऊदी प्रशासन ने यह कार्रवाई की है।

एक बयान के अनुसार, 'अनुचित सार्वजनिक व्यवहार' के आरोप के बाद किशोर से पूछताछ की गई है। अभी तक किशोर की नागरिकता के बारे में पता नहीं चल सका है और उसके ख़िलाफ़ मामला चलाया जाएगा या नहीं यह भी अभी तक साफ़ नहीं है।

 

'माकारेना' गाने पर नाच रहा किशोर
45 सेकंड की क्लिप में किशोर सड़क पर कारों के आगे 1990 के हिट गाने 'माकारेना' पर नाचता दिखाई दे रहा है। माना जा रहा है कि यह क्लिप जुलाई 2016 में पहली बार पोस्ट की गई थी।

इस महीने की शुरुआत में सऊदी के दक्षिण-पश्चिम में एक कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर को 'नाचने' के आरोप में गिरफ़्तार किया गया था।

सऊदी अरब जैसे रूढ़िवादी देश में संहिताबद्ध दंड कानून ना होने की वजह से अधिकारियों और जजों द्वरा बच्चों की गिरफ़्तारी और उनको दंड दिया जाता रहा है।


ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनने पर कॉलेज ने गर्ल्स को भेजा घर, विरोध में लड़कों ने पहनी ये हॉट ड्रेस

हीरो बता रहे कई लोग
वैसे यह घटना देश के पश्चिमी हिस्से जेद्दा की व्यस्त सड़क की बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो के पक्ष में भी कई लोग आ रहे हैं और उसे हीरो बताते हुए उसका बचाव कर रहे हैं।

वहीं, कई लोग किशोर के व्यवहार को अनैतिक बता रहे हैं।

खोई हुई हीरे की अंगूठी 13 साल बाद गाजर में मिली

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra