हज यात्रा : 98,000 लोगों को आगे बढ़ने से रोका
क्या कहती है अरब न्यूज
अरब न्यूज की ओर से मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने 25,216 वाहनों को मक्का में प्रवेश से रोक दिया है, क्योंकि उनके पास यात्रा का लाइसेंस नहीं था. इतना ही नहीं पुलिस ने हज संबंधी नियमों का उल्लंघन करने वाले 85 वाहनों को जब्त भी कर लिया है.
रोके गए लोगों पर लगाया गया था 10 साल का प्रतिबंध
मक्का के गवर्नर शहजादे मिशाल बिन अब्दुल्ला ने जांच चौकियों का निरीक्षण किया और शहर के अन्य प्रवेश बिंदुओं पर अभियानों की जांच की. पिछले साल बिना अनुमति वाले 4,000 लोगों को मक्का में प्रवेश से रोका गया था. इन लोगों को अपने देश वापस भेज दिया गया था और उनपर 10 साल का प्रतिबंध लगाया गया था. उनके सऊदी चालकों की कारें जब्त करके चालकों को जेल भेजा दिया गया था.
Hindi News from World News Desk