साउथ अफ्रीका के देशों को अपनी जद में ले चुके खतरनाक इबोला वायरस का असर अब सऊदी अरब तक पहुंच गया है. इबोला के डर से सऊदी अरब सरकार ने हज का वीजा देने से इनकार कर दिया है.

सऊदी अरब में 1 व्यक्ति की मौत
अफ्रीकी देशों से भीषण तबाही मचा रहा इबोला वायरस अब अरब तक पहुंच गया है. खबरों के मुताबिक, इस बीमारी से एक सऊदी की मौत हो गई है. इसके बाद सऊदी सरकार ने खतरनाक इबोला वायरस से प्रभावित देशों के लोगों को हज और उमरा के लिये वीजा जारी करने पर रोक लगा दी है. हालांकि सऊदी सरकार ने मीडिया में एक और मामला पाये जाने की खबरों का खंडन किया है. गौरतलब है कि WHO ने भी इस बीमारी को अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य आपात घोषित कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक, सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी कहा कि उसने गुरूवार को इबोला से मारे गये सऊदी नागरिक के संपर्क में आने वालों का रोकना शुरू कर दिया है.
1,711 लोगों में फैला इबोला वायरस
सऊदी अरब की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि वह सभी लोगों की लगातार निगरानी करता रहेगा. मंत्रालय ने यह भी कहा, यह समय वायरस के पांव पसारने का होता है. उन्होंने कहा देश में इबोला का कोई नया संदिग्ध मामला नहीं आया है. दूसरी ओर वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने साउथ अफ्रीका के देशों में इबोला वायरस के प्रकोप को अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य आपात घोषित कर दिया है. इस बीमारी से अब तक 1,711 लोग प्रभावित हो चुके हैं. आपात कमेटी की दो दिनों तक चली बैठक के बाद WHO ने कहा कि इबोला के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसार रोकने के लिये एक समन्वित अंतरराष्ट्रीय प्रतिसाद की आवश्यकता प्रतीत होती है. WHO ने कहा कि इस समय जहां पर यह वायरस फैला है वहां की कमजोर स्वास्थ्य प्रणाली को देखते हुये इसके इंटरनेशनल लेवल पर फैलने की संभावना अधिक है.

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari