Saudi Arabia bans Tablighi Jamaat : भारत समेत दुनिया भर में आतंकवाद को लेकर तब्लीगी जमात के ऊपर तमाम आरोप लगते रहे हैं। इसी बीच आज सऊदी अरब ने तब्लीगी जमात पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा कर दी है और इस सम्‍बंध में कुछ निर्देश जारी किए हैं।

रियाद, सऊदी अरब (एएनआई)। Saudi Arabia bans Tablighi Jamaat: सऊदी अरब ने तब्लीगी जमात पर प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही इस संगठन को "समाज के लिए खतरा" और "आतंकवाद के एंट्री गेट में से एक" करार दिया है। बता दें कि देश के इस्लामी मामलों के मंत्री ने सोशल मीडिया पर एक सार्वजनिक घोषणा की है, जिसमें मस्जिदों को निर्देश दिया गया कि वे शुक्रवार की नमाज के दौरान लोगों को चेताएं कि इस संगठन के साथ न जुड़ें।

सऊदी सरकार ने मस्जिदों को दिए निर्देश, तब्लीगी जमात के खतरे से लोगों को बचाएं
सऊदी अरब के इस्लामी मामलों के मंत्रालय के एक ट्वीट में "इस्लामिक मामलों के महामहिम मंत्री, डॉ # अब्दुल्लतीफ अल_शेख ने मस्जिदों के प्रचारकों और मस्जिदों को निर्देश दिया कि अगले शुक्रवार की प्रार्थना के दौरान तब्लीगी और दावा समूह (Tablighi and Da'wah group) जिन्‍हें अल अहबाब भी कहते हैं के खिलाफ लोगों को चेतावनी दी जाए कि उनसे न जुड़ें। सऊदी सरकार ने मस्जिदों से लोगों को उस खतरे के बारे में जागरुक करने के लिए भी कहा जो तब्लीगी जमात से समाज को होता है।

His Excellency also directed that the sermon include the following topics:
1- Declaration of the misguidance, deviation and danger of this group, and that it is one of the gates of terrorism, even if they claim otherwise.
2- Mention their most prominent mistakes.

— Ministry of Islamic Affairs 🇸🇦 (@Saudi_MoiaEN) December 6, 2021

तब्लीगी और दावा जैसे समूहों से सम्‍बंध रखना हुआ प्रतिबंधित
उन्‍होनें कहा कि लोगों को बताने की जरूरत है कि इस समूह की सबसे बड़ी गलतियां क्‍या हैं और यह किस तरह समाज के लिए खतरा हैं। अब से सऊदी किंगडम में तब्लीगी और दावा समूह समेत अलगाव वादी समूहों से सम्‍बंध रखना प्रतिबंधित हो गया है। बता दें कि तब्लीगी जमात, एक अंतरराष्ट्रीय सुन्नी इस्लामिक मिशनरी आंदोलन है जो मुसलमानों को सुन्नी इस्लाम के शुद्ध रूप का पालन करने के लिए प्रोत्‍साहन के साथ ही उन्हे उकसाता है और यही उसका मुख्‍य उद्देश्‍य है।

Posted By: Chandramohan Mishra