सऊदी अरब के किंग अब्दुल्ला स्टेडियम में पुरुषों के फुटबॉल मैच में महिलाओं ने बनाया रिकॉर्ड
स्टेडियमों ने दी महिला दर्शकों को प्रवेश की इजाजतसऊदी अरब के युवराज मुहम्मद बिन सलमान (32) की हरी झंडी मिलने के बाद अक्टूबर 2017 में जनरल स्पोर्ट्स अथॉरिटी ने जेद्दा, दम्मम और रियाद के स्टेडियमों में दर्शक के रूप में महिलाओं के प्रवेश की अनुमति दी। स्टेडियम में महिलाओं से जुड़ी सुविधाएं स्थापित करने के बाद 2018 में इस अनुमति पर अमल शुरू हुआ है। इससे पहले सऊदी अरब में पुरुषों के खेलों को देखने की महिलाओं को अनुमति नहीं थी।
बीते गुरुवार को रियाद में खासतौर पर महिलाओं के लिए कार प्रदर्शनी लगाई गई। कार निर्माता कंपनियों ने महिलाओं को मिले कार चलाने के अधिकार के मद्देनजर यह प्रदर्शनी लगाई थी। प्रदर्शनी में पहुंचीं महिलाओं की ओर से कंपनियों को अच्छा रिस्पांस भी मिला। युवराज मुहम्मद ने समाज में आ रहे बदलावों पर खुशी जाहिर की है।