सलमान खान की ये लेटेस्ट कविता सुनी क्या, अपकमिंग फिल्म 'कागज' में दी अपनी आवाज
नई दिल्ली (आईएएनएस)। शतीश कौशिक ने अपनी अपकमिंग फिल्म कागज में सलमान खान को बतौर स्टार कास्ट वाॅयस लिया है। इसी के साथ उन्होंने फिल्म मे सलमान की आवाज का भी अच्छा इस्तेमाल किया है। दरअसल सलमान ने अपनी आवाज में मूवी के अंदर एक कविता पढ़ी है। कागज से शतीश दोबारा फिल्म इंडस्ट्री में कमबैक कर रहे हैं। 2014 के बाद शतीश ने एक लंबा गैप लिया और अब वो फिल्म बना रहे हैं। मालूम हो उनकी आखिरी फिल्म 2014 में 'गैंग्स ऑफ घोस्ट' है।
ऐसे आया सलमान का वीडयो बनाने का आइडियाशतीश कौशिक ने आईएएनएस को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, 'सलमान ने फिल्म के अंदर एक बड़ी खूबसूर सी कविता गाई है जो फिल्म की शुरुआत में ही सुनने को मिलेगी और फिर मूवी के आखिर में भी ये सुनने को मिलेगी। सलमान ने बड़े अच्छे सलीके से ये कविता मूवी में पढ़ी है। इसलिए मैंने उसका वीडियो बनाना अच्छा समझा जिसे प्रमोशन में इस्तेमाल किया जा सकता है। ये फिल्म कागज की थीम पर बेस्ड कविता है। कागज हम सभी की जिंदगी के लिए जरुरी है।'
पोस्ट प्रोडक्शन का थोड़ा सा काम है बाकीपंकज त्रिपाठी स्टारर ये फिल्म मई के महीने में रिलीज होने वाली थी पर कोरोना वायरस के चलते इसे रिलीज नहीं किया गया। इसे अब रिलीज के लिए और इंतजार करना होगा। शतीश ने आगे कहा, 'लाॅकडाउन आगे बढ़ने की वजह से मैं इसे रिलीज नहीं कर सका। आपको कुछ रूल्स सेट करने होंगे और सेफ्टी को ध्यान में रख कर गाइड लाइन्स को फाॅलो करना ही है तो हम भी कर रहे हैं। हां मेरे पास ढेरों काम है, मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट कागज है जो कम्पलीट हो चुका है। बस पोस्ट प्रोडक्शन का थोड़ा सा काम ही बाकी है।'