एक्टर सतीश कौशिक भी फिल्म इमरजेंसी की कास्ट में शामिल हो चुके हैं। सतीश कौशिक दिवंगत राजनेता जगजीवन राम के रोल में नजर आएंगे।

मुंबई (एएनआई) । कंगना रनोट की निर्देशित फिल्म 'इमरजेंसी' में एक्टर सतीश कौशिक का भी नाम जुड़ गया है। फिल्म में शामिल होने के बाद मीडिया से बातचीत में सतीश ने बताया कि जब आप एक हिस्टोरिक और पॉलिटिकल पर्सनालिटी का रोल प्ले कर रहे होते हैं तो आपको वास्तव में उनके बारे में बहुत रिसर्च करना पड़ता है। भारत के पूर्व रक्षा मंत्री बाबू जगजीवन राम जी का रोल प्ले करना एक शानदार एक्सपीरिएंस है। यह मेरी डायरेक्टर, कंगना रनोट की मदद के बिना पॉसिबल नहीं होता।

View this post on Instagram A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

सतीश हैं इस रोल के लिए परफेक्ट
सतीश कौशिक को फिल्म की कास्ट में शामिल होने के बारे में कंगना ने बताया कि जगजीवन राम एक बहुत पापुलर नेता थे। वह अपने समय के सबसे प्रिय और सम्मानित नेताओं में से एक थे। जब इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी में सख्ती कम करने उनके अनुरोध को अस्वीकार कर दिया, तब उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी, जिस कारण इंदिरा गांधी को गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ा था। मुझे इस रोल के लिए किसी ऐसे इंसान की जरुरत थी जिसमें उनकी ताकत और बुद्धि हो। सतीश जी इस रोल के लिए एकदम परफेक्ट हैं। मैं एक एक्टर के रूप में उनके साथ अपने सीन्स का वेट कर रही हूं। वे फिल्म के कुछ सबसे आकर्षक, मनोरंजक और स्ट्रांग सीन्स में नजर आएंगें।

कंगना के अपकमिंग प्रोजेक्ट
फिल्म 'इमरजेंसी' पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है और इसमें कंगना को दिवंगत राजनेता की रोल में दिखाया गया है। फिल्म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, विशाक नायर और श्रेयस तलपड़े भी लीड रोल में हैं। 'इमरजेंसी' से पहले कंगना ने 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' का भी डायरेक्शन किया था। 'इमरजेंसी' के अलावा, कंगना, सर्वेश मेवाड़ा डायरेक्टेड फिल्म 'तेजस' भी है। जिसमें वह एक इंडियन एयरफोर्स पायलट के रोल में भी नजर आएंगी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari