सतीश कौशिक की बेटी ने चिता पर रखवाया था खत, दिल की बात सुनकर सबकी आंखें हुई नम
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। 13 अप्रैल 2023 को दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक की बर्थ एनिवर्सरी थी, इस मौके पर उनके जिगरी दोस्त अनुपम खेर ने तमाम सेलेब्स और एक्टर के परिवार के साथ मिलकर सतीश कौशिक की बर्थ एनिवर्सरी सेलिब्रेट की। एक साल पहले तक इस दिन जश्न का माहौल होता था, लेकिन इस साल ये दिन सबकी आखों में आसू लेकर आया। पिछले महीने 9 मार्च को सतीश कौशिक के निधन ने सबको हिला कर रख दिया, एक महीने बाद उनकी 67वीं बर्थ एनिवर्सरी पर सबने उन्हें नम आखों के साथ श्रद्धांजलि दी। इस म्यूजिकल इवेंट में एक्टर की पत्नी शशि और बेटी वंशिका भी शामिल हुई, जहां वंशिका ने अपने पापा के लिए एक लेटर पढ़ा जिसके बाद वहां मौदूज सभी की आंखों से आंसू बहने लगे।
View this post on Instagram A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)वंशिका का लेटर पढ सबकी आंखें हुई नम
अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वंशिका अपने पापा के एक खत पढ़ रही है जिसे सुनकर वहां मौजूद सभी की आखों में आसू भर जाते है। इस विडियो को कैप्शन देते हुए अनुपम खेर ने लिखा कि, "मेरे दोस्त सतीश कौशिक की मृत्यु पर सतीश की 11 साल की बेटी वंशिका ने एक चिट्ठी बंद लिफ़ाफ़े मुझे दिया। ये कहकर कि प्लीज इसे बिना खोले पापा की चिता पर रख देना। जो मैंने किया। पर मैंने उससे चिट्ठी की फोटो लेने के लिए भी कहा। कल जब हमने सतीश का 67वां जन्मदिन मनाया, तो बहुत से लोगों ने बहुत ही सुंदर गीत गाए और सतीश के साथ अपने अद्भुत जुड़ाव के बारे में उनके लिए अपने प्रेम के बारे में बात की। लेकिन जिस चीज ने सभी के दिल को टुकड़े-टुकड़े कर दिया वो था जब वंशिका ने वही पत्र अपने सबसे प्यारे पापा को हम सभी लोगों को मौजूदगी में पढ़कर सुनाया। आपका दिल भी इस लव लेटर को सुनकर टूट जाएगा! 💔💔💔।
'मैं 90 साल बाद आपसे मिलूंगी, आज दूसरा जन्म मत लेना'
वीडियो में फोन से लेटर पढ़ते हुए वंशिका बोलती है कि, 'हैलो पापा, मुझे पता है कि अब आप हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन मैं हमेशा आपके साथ रहूंगी। आपके दोस्तों ने मुझे स्ट्रांग रहना सिखाया है, लेकिन मैं आपके बिना नहीं रह सकती। मैं आपको बहुत ज्यादा याद करती हूं। अगर मुझे पहले से पता होता कि ऐसा होने वाला है, तो मैं अपना स्कूल मिस करके सिर्फ आपके साथ समय बताती। काश... मैं आपको एक आखिरी बार गले लगा पाती लेकिन आप अभी भी मेरे दिल में हैं। काश कोई ऐसा चमत्कार होता कि आप फिर से जिंदा हो जाते, जैसा कि फिल्मों में होता है। मुझे नहीं पता कि अब मुझे मम्मी से कौन बचाएगा जब मैं अपना होमवर्क नहीं करूंगी।'
'मेरे पास दुनिया के बेस्ट पापा थे'
लेटर को पढ़ते हुए वंशिका कहती है कि, 'मेरा अब स्कूल जाने का भी मन नहीं करता, क्योंकि मुझे नहीं पता कि मेरे दोस्त क्या कहेंगे? क्या होगा अगर वो मेरा मजाक उड़ाएंगे? प्लीज आप रोज मेरे सपनों में आना। मैंने आपके लिए पूजा की है और मैं चाहती हूं कि आप स्वर्ग में हों और रोल्स-रॉयस, फेरारी और लैंबोर्गिनी के साथ एक बड़ी हवेली में अच्छा खाना खाते हुए एक हैप्पी लाइफ जीए। हम 90 साल बाद एक बार फिर मिलेंगे, तब तक प्लीज आप दोबारा जन्म मत लेना। प्लीज, मुझे याद रखना, मैं भी आपको हमेशा याद रखूंगी। आप हमेशा मेरे दिल में रहेंगे, मैं जब भी अपनी आंखों को बंद करके अपने दिल पर हाथ रखूंगी तो आपको अपने आस-पास महसूस करूंगी। आपकी आत्मा को शांति मिले, मेरे पास दुनिया के सबसे अच्छे पापा थे।