Sarkari Naukri: UKSSSC में 121 जूनियर इंजीनियर की पोस्ट खाली, 42 साल मैक्सिमम एज
कानपुर (फीचर डेस्क)। Sarkari Naukri: देश भर में सरकारी और प्रतिष्ठित संस्थानों में नौकरियों के लिए रोजाना हमारी न्यूज वेबसाइट inextlive Job Junction पर आते रहें। यूकेएसएसएससी में 121 पद खाली हैं। वहीं एमपी हाईकोर्ट ने भी 19 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके गेल इंडिया लिमिटेड और गेल इंडिया लिमिटेड में भी वैकेंसी है। आइए इनके बारे में अधिक जानें।
121 पद, यूकेएसएसएससीPost: जूनियर इंजीनियरAge: 42 साल मैक्सिममEducational qualification: कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में इंजीनियरिंग का डिप्लोमा होना चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process: कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट के बेसिस पर होगा।Last date to apply: 02-04-2020For details:http://sssc.uk.gov.in30 पद, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेडPost: एप्रेंटिसAge: 18-30 साल मैक्सिममEducational qualification: कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट टे्रड में आईटीआई का डिप्लोमा होना चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process: कंडीडेट्स का सिलेक्शन मेरिट लिस्ट के बेसिस पर होगा।
Last date to apply: 13-03-2020For details:https://thdc.co.in25 पद, गेल इंडिया लिमिटेडPost: एग्जीक्यूटिव टे्रनीAge: 28 साल मैक्सिममEducational qualification: कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन चेक करें।Selection process: कंडीडेट्स का सिलेक्शन मेरिट लिस्ट, ग्रुप डिस्कशन व इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।
Last date to apply: 12-03-2020For details:https://gailonline.com19 पद, एमपी हाईकोर्टPost: पर्सनल सेक्रेटरी व अन्यAge: 45 साल मैक्सिममEducational qualification: कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन की डिग्री हो। साथ ही शॉर्टहैंड राइटिंग की नॉलेज भी होनी चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन चेक करें।Selection process: कंडीडेट्स का सिलेक्शन ऑनलाइन रिटेन टेस्ट के बेसिस पर होगा।Last date to apply: 16-03-2020For details:https://mphc.gov.in