Sarkari Naukri: आरएसएमएसएसबी ने 1098 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की उम्र सीमा 35 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा कई अन्य संस्थानों ने भी अपने यहां वैकेंसी निकाली है।

कानपुर (फीचर डेस्क)। Sarkari Naukri: देश भर में सरकारी और प्रतिष्ठित संस्थानों में नौकरियों के लिए रोजाना हमारी न्यूज वेबसाइट inextlive Job Junction पर आते रहें। आरएसएमएसएसबी में 1098 पद खाली हैं। वहीं हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड ने भी 51 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके सीएमएचओ और गेल एनआईई में भी वैकेंसी है। आइए इनके बारे में अधिक जानें।

1098 पद, आरएसएमएसएसबी

Post: जूनियर इंजीनियर

Age: 40 साल मैक्सिमम

Educational qualification: कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में इंजीनियरिंग की डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।

Selection process: कंडीडेट्स का सिलेक्शन मेरिट लिस्ट के बेसिस पर होगा।

Last date to apply: 02-04-2020

For details:https://rsmssb.rajasthan.gov.in

51 पद, हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड

Post: ऑफिस असिस्टेंट व अन्य

Age: 25 साल मैक्सिमम

Educational qualification: कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।

Selection process: कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट के बेसिस पर होगा।

Last date to apply: 07-04-2020

For details:https://www.hslvizag.in

21 पद, सीएमएचओ

Post: फार्मेसी व अन्य

Age: 18-70 साल मैक्सिमम

Educational qualification: कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में फार्मेसी का डिप्लोमा होना चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।

Selection process: कंडीडेट्स का सिलेक्शन स्किल टेस्ट व रिटेन टेस्ट के बेसिस पर होगा।

Last date to apply: 18-03-2020

For details:https://cdn.s3waas.gov.in

12 पद, एनआईई

Post: प्रोडक्शन साइंटिस्ट व अन्य

Age: 38 साल मैक्सिमम

Educational qualification: कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में पोस्ट ग्रेजुएशन/पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन चेक करें।

Selection process: कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट व इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।

Last date to apply: 26-03-2020

For details:http://www.nie.gov.in

career@inext.co.in

Posted By: Vandana Sharma