Sarkari Naukri : ईस्टर्न रेलवे में 2792 जाॅब वैकेंसी, 24 साल मैक्सिमम एज
कानपुर (फीचर डेस्क)। Sarkari Naukri : देश भर में सरकारी और प्रतिष्ठित संस्थानों में नौकरियों के लिए रोजाना हमारी न्यूज वेबसाइट inextlive Job Junction पर आते रहें।आरआरसी ईस्टर्न रेलवे में 2792 पद खाली हैं। वहीं बीपीएससी ने भी 31 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके टीएचएसटीआई और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में भी वैकेंसी है। आइए इनके बारे में अधिक जानें।
2792 पद, आरआरसी ईस्टर्न रेलवेPost: एप्रेंटिसAge: 24 साल मैक्सिममEducational qualification: कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में आईटीआई का डिप्लोमा होना चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process: कंडीडेट्स का सिलेक्शन मेरिट लिस्ट के बेसिस पर होगा।Last date to apply: 04-04-2020For details:http://www.rrcer.com31 पद, बीपीएससीPost: असिस्टेंट इंजीनियरAge: 37 साल मैक्सिममEducational qualification: कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में बीई/बीटेक की डिग्री हïोनी चाहिïए. डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन जरूर चेक करें.Selection process: कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट के बेसिस पर होगा.
Last date to apply: 25-03-2020For details:http://www.rrcer.com29 पद, टीएचएसटीआईPost: सीनियर मैनेजर व अन्यAge: 50 साल मैक्सिममEducational qualification: कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन की डिग्री हो। साथ ही कंडीडेट्स सीए क्वॉलिफाइड होने चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process: कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट व स्किल टेस्ट के बेसिस पर होगा।
Last date to apply: 08-04-2020For details: https://thsti.in13 पद, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनलPost: ऑफिस असिस्टेंटAge: 30 साल मैक्सिममEducational qualification: कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process: कंडीडेट्स का सिलेक्शन इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Last date to apply: 30-03-2020For details : https://greentribunal.gov.incareer@inext.co.in