Sarkari Naukri : इंजीनियर के 1098 पद खाली, जानें एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और भरें फार्म
कानपुर (फीचर डेस्क)। Sarkari Naukri : देश भर में सरकारी और प्रतिष्ठित संस्थानों में नौकरियों के लिए रोजाना हमारी न्यूज वेबसाइट inextlive Job Junction पर आते रहें।आरएसएमएसएसबी में 1098 पद खाली हैं। वहीं नेशनल यूनिवर्सिटी एचपी ने भी 51 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके सीजीपीएससी और एसवीसी बैंक में भी वैकेंसी है। आइए इनके बारे में अधिक जानें।
1098 पद, आरएसएमएसएसबीPost: जूनियर इंजीनियरAge: 40 साल मैक्सिममEducational qualification: कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में इंजीनियरिंग की डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process: कंडीडेट्स का सिलेक्शन मेरिट लिस्ट के बेसिस पर होगा।Last date to apply: 02-04-2020For details:https://rsmssb.rajasthan.gov.in51 पद, नेशनल यूनिवर्सिटी एचपीPost: फाइनेंस ऑफिसर व अन्यAge: 55 साल मैक्सिममEducational qualification: कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में कॉमर्स से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।
Selection process: कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट, स्किल टेस्ट व इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।
Last date to apply: 31-03-2020For details:https://hpnlu.ac.in32 पद, सीजीपीएससीPost: सिविल जजAge: 35 साल मैक्सिममEducational qualification: कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में लॉ की डिग्री होनी चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process: कंडीडेट्स का सिलेक्शन ऑनलाइन टेस्ट व इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।
Last date to apply: 02-04-2020For details:www.psc.cg.gov.in30 पद, एसवीसी बैंकPost: क्लर्कAge: 30 साल मैक्सिममEducational qualification: कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process: कंडीडेट्स का सिलेक्शन ऑनलाइन टेस्ट के बेसिस पर होगा।Last date to apply: 30-03-2020For details:www.svcbank.comcareer@inext.co.in