अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज़ी संघ एआईबीए के अध्यक्ष शिंग को वू ने भारतीय महिला मुक्केबाज सरिता देवी को कड़ी सज़ा देने के संकेत दिए हैं.


सरिता देवी ने इंचियोन एशियाई खेलों के सेमीफ़ाइनल में हार के विरोध स्वरूप पोडियम पर कांस्य पदक लेने से इनकार कर दिया था.कड़ी कार्रवाईसमाचार एजेंसी रॉयटर्स को दिए टेलीफ़ोन इंटरव्यू में वू ने कहा, "किसी भी खेल की किसी स्पर्धा में ऐसा व्यवहार कतई मंज़ूर नहीं किया जा सकता."उन्होंने कहा, "मैं समझता हूं कि उसका (सरिता देवी) मुक्केबाज़ी करियर खत्म हो गया है. अनुशासन समिति मामले की जांच कर रही है और जल्द ही अपना अंतिम फ़ैसला देगी."सरिता देवी को एआईबीए ने निलंबित कर रखा है.सितंबर में हुए एशियाई खेलों में लाइटवेट वर्ग के सेमीफ़ाइनल में सरिता देवी दक्षिण कोरिया की पार्क जी ना से पराजित हो गई थीं.वू ने कहा, "हर एथलीट को रेफ़री और जजों के फ़ैसले का सम्मान करना चाहिए."एआईबीए पहले ही सरिता देवी को अस्थाई तौर पर निलंबित कर चुका है.
हालाँकि सरिता देवी ने पिछले महीने अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज़ी संघ से माफ़ी मांग ली थी और अस्थाई निलंबन हटाने की मांग करते हुए भरोसा दिलाया था कि ऐसा दोबारा नहीं होगा.

Posted By: Satyendra Kumar Singh