Happy Basant Panchami 2020 Saraswati Puja Songs इस साल 30 जनवरी गुरुवार के दिन वसंत पंचमी मनाई जाएगी। वसंत पंचमी के दिन विद्या व ज्ञान की देवी सरस्वती की पूजा होती है। मां सरस्वती का धयान करने के लिए आप इन गीतों का आनंद ले सकते हैं।

कानपुर। Happy Basant Panchami 2020 Saraswati Puja Songs: 30 जनवरी को बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजा हो और उनकी वंदना या वंदना गीत न हों ऐसा कैसे हो सकता है। उनका सबसे प्रचलित पूजा गीत कवि सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला' का लिखा 'वीणावादिनि वर दे' गीत माना जाता है। बसंत पंचमी को देशभर के सरस्वती मंदिरों पूजा स्थलों में मां सरस्वती की पूजा की जाएगी। ऐसे में जिन लोगों को मां सरस्वती की कोई भी वंदना या गाना नहीं आता उनके लिए हम कुछ चुने हुए गीत लेकर आये हैं। जिन्हें आप पूजा के दौरान पढ़ सकते हैं या अपने मोबाइल में यूट्यूब पर बजा सकते हैं।


आलाप में बिखरे स्वर
ये पहला गीत फिल्म आलाप का है जिसे येशुदास और लता मंगेशकर ने गाया है। फिल्म में इसे अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया है।


लता की वाणी
ये सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर की आवाज में गाई सरस्वती वंदना है।


वर दे वीणा वादिनी
तीसरा गीत वो मशहूर गीत है जिससे हम सब परिचित हैं। निराला का लिखा प्रसिद्ध गीत वर दे वीणा वादिनी।


अनुराधा पौंडवाल ने भी की वीणावादिनी की आराधना
भक्ति गीतों के लिए स्वर साधिका कही जाने वाली बॉलीवुड सिंगर अनुराधा पौंडवाला के गाये देवी सरस्वती की आराधना के ये गीत भी इस अवसर के पूरी तरह अनुकूल हैं।

अगर करनी है पूजा
इस बीच अगर आप जानना चाहते हैं कि बसंत पंचमी का महत्व और इस दिन सरस्वती पूजा की विधि तो इस वीडियो को देखें और विधि विधान से पूजा कर पाये बुद्धि और समृद्धि का आर्शिवाद।

Posted By: Molly Seth