Saraswati Puja 2020 Date Time and Subh Muhurat: भारतीय संस्‍कृति में माता सरस्वती को ज्ञान संगीत कला विज्ञान व शिल्प-कला की देवी माना गया है। माघ महीने के शुक्‍ल पक्ष की पंचमी तिथि को उनका पूजन किया जाता है। हम इस दिन को बसंत अथवा वसंत पंचमी के नाम से भी जानते हैं। इस वर्ष सरस्‍वती पूजा का दिन तिथि व शुभ मुहूर्त इस प्रकार है...


Saraswati Puja 2020 Date, Time and Subh Muhurat: ज्ञान की देवी सरस्‍वती की पूजा के दिन जिसे बसंत पंचमी भी कहते हैं को अबूझ मुहूर्त माना गया है। इस दिन कोई भी शुभ काम शुरू किया जा सकता है। कई जगहों पर शिशुओं की शिक्षा की शुरुआत इसी दिन होती है, जिसे विद्यारंभ संस्‍कार के नाम से जाना जाता है। इस वर्ष सरस्‍वती पूजा की तिथि व मुहूर्त को लेकर ज्‍योतिषियों के बीच मतभेद है। आइए आगे जानते हैं कि इस वर्ष वसंत पंचमी कब है व सरस्‍वती पूजा किस मुहूर्त में की जानी चाहिए। किस दिन करें सरस्‍वती पूजा
इस वर्ष सरस्‍वती पूजा किस दिन है येसमझने के लिए हमें पंचमी तिथि कब शुरू हो रही है यह जानना होगा। इस वर्ष पंचमी तिथि 29 जनवरी को सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर लगेगी व 30 जनवरी को दोपहर 1 बजकर 19 मिनट तक रहेगी। देवी सरस्‍वती की पूजा का विधान पंचमी तिथि रहने तक है। ऐसे में सरस्‍वती पूजा का सही समय 29 व 30 जनवरी को इसी के मध्‍य होना चाहिए। वाराणसी के ज्‍योतिषाचार्य पं. गणेश प्रसाद मिश्र के अनुसार उदया तिथि ग्राह्या होने 30 जनवरी को वसंत पंचमी मनाई जानी व सरस्‍वती पूजा की जानी चाहिए। उनके अनुसार वर्ष 2020 में इस पर्व पर सिद्ध योग का दुर्लभ संयोग है।

Posted By: Mukul Kumar