नेपोटिज्म पर बोलीं सारा, क्यों कहा अब एक आउटसाइडर की तरह दूंगी फिल्मों के ऑडिशन
कानपुर (फीचर डेस्क)। केदारनाथ के बाद सिंबा जैसी दो सक्सेसफुल मूवीज देने वाली सारा अली खान के पेरेंट्स सैफ अली खान और अमृता सिंह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बड़े नाम हैं इसलिए अक्सर कहा जाता है कि बॉलीवुड में उनकी एंट्री बहुत आसान साबित हुई। हालांकि, इस यंग एक्ट्रेस का कहना है कि वह किसी 'आउटसाइडर' के तौर पर ऑडिशन देने के लिए भी तैयार हैं। राधिका का खुलासा, किस तरह स्टारकिड सारा के हाथ से छीनी 'अंग्रेजी मीडियम'सारा बोलीं 'एक आउटसाइडर की तरह ऑडीशन दूंगी'
अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि मैं एक आउटसाइडर की तरह ऑडिशन जरूर दूंगी क्योंकि किसी भी फिल्ममेकर को यह पता होना चाहिए कि कोई एक्टर किसी किरदार के लिए फिट है या नहीं और अगर आप किसी प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना चाहते हैं तो यह सब करना भी चाहिए।' बता दें कि इम्तियाज अली की अगली मूवी में सारा, कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी।features@inext.co.in'कुली नंबर 1' की टीम ने सेट पर किया प्लास्टिक बोतलों का त्याग, फैंस तक पहुंचाया ये मैसेज