Sara Ali Khan बोलीं, 'दुनिया को खुश करने नहीं आई हूं', कार्तिक के बारे में भी कीं कई बातें
मुंबई (मिड-डे)। Sara Ali Khan का कहना है 'यहां रहना आसान नहीं है' जो उनके नाजुक कंधों पर रखे गए उम्मीदों के बोझ से अच्छी तरह वाकिफ हैं। अपने करियर में अभी तक महज दो फिल्में करने वाली इस एक्ट्रेस को अपनी अगली मूवी लव आज कल में न सिर्फ ऑडियंस की उम्मीदों पर खरा उतरना है बल्कि 2009 में इसी नाम से आई अपने 'अब्बा' सैफ अली खान की हिट मूवी की भी बराबरी करनी है। हालांकि इस यंग एक्ट्रेस का कहना है कि वह ओरिजनल मूवी की नकल करने की कोशिश नहीं कर रही हैं।
पुरानी मूवी से न किया जाए कम्पेयरयह प्रोजेक्ट के चुनने के बारे में बात करते हुए सारा ने बताया, 'मैंने इस फिल्म को बिना स्क्रिप्ट पढ़े हां कर दिया था। मैंने इम्तियाज सर से पूछा कि हम इसे लव आज कल 2 क्यों नहीं कह रहे हैं। इसके बारे में समझाते हुए उन्होंने कहा कि यह कॉन्सेप्ट रेलेवेंट और टाइमलेस है। आइडिया यह था कि अलग- अलग जेनरेशन के लिए प्यार के अलग- अलग मायने होते हैं।' कार्तिक आर्यन स्टारर इस मूवी के ट्रेलर को ट्रोल किया गया था और सैफ को भी अपनी मूवी का ट्रेलर ज्यादा पसंद आया था। इसके बारे में सारा बोलीं, 'मैं हर ओपीनियन की रिस्पेक्ट करती हूं। मैं उम्मीद करती हूं कि लोग इसे 2009 की मूवी से कम्पेयर नहीं करेंगे। मैं यहां दुनिया को खुश करने के लिए नहीं आई हूं, मुझे जो सही लगता है मैं वही करती हूं।'
'आजादी' को रिप्रेजेंट करता है यह किरदारइम्तियाज की मूवी चुनने के पीछे की सबसे बड़ी वजह सारा उनकी मूवीज में महिलाओं को अलग तरह से दिखाने को बताती हैं। उनके मुताबिक, 'जोई (उनका किरदार) महिला की फाइनेंशियल और इमोशनल आजादी दिखाता है। ट्रेलर में वह अपने लव इंटरेस्ट के पास जाती हैं और सवाल करती है कि वे साथ सो क्यों नहीं रहे हैं। महिला का शारीरिक संबंध पर बात करना जरूरी हो गया है क्योंकि आप अपना फोकस उनकी इच्छाओं पर ला रहे हैं।'सबको बहुत पसंद आ रही है 'सार्तिक' की केमिस्ट्रीकार्तिक के साथ सारा के ब्रेकअप की खबरों के बीच इस दोनों स्टार्स की ऑन- स्क्रीन केमिस्ट्री ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाबी हासिल की है। जब इस एक्ट्रेस से 'सारा' और 'कार्तिक' के मिलने से बने 'सार्तिक' के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया, 'मूवी साइन करने से पहले से ही हमारी केमिस्ट्री के बारे में बातें की जा रही थीं। हम उम्मीद करते हैं कि जब लोग हमें मूवी में दे रहे होंगे तो उसके बाद भी हमें उनसे ऐसा ही रिस्पांस मिलेगा।'
mohar.basu@mid-day.com